Posts

Showing posts from August, 2025

ग्रामीण अंचल को नई सौगात : पचपोखरी से गोरखपुर तक बस सेवा का विधायक ने हरी झंडी दिखाकर किया शुभारम्भ, बेहतर यातायात सुविधा से खिले ग्रामीणों के चेहरे

Image
(सईद पठान की रिपोर्ट) संतकबीरनगर।  ग्रामीण अंचल के लोगों की वर्षों पुरानी मांग आखिरकार पूरी हो गई, रविवार को पचपोखरी से गोरखपुर तक चलने वाली नई बस सेवा का शुभारम्भ विधायक अंकुर राज तिवारी के कर- कमलों द्वारा धूमधाम के साथ किया गया। कार्यक्रम में श्री तिवारी ने हरी झंडी दिखाकर जब बस को रवाना किया, तो ग्रामीणों के चेहरों पर प्रसन्नता और राहत की झलक साफ देखी जा सकती थी। यह बस सेवा न सिर्फ परिवहन की नई राह खोलेगी, बल्कि गाँव से शहर को जोड़ने वाली विकास की डोर भी मजबूत करेगी। विधायक अंकुरराज तिवारी ने बताया कि, नई बस सेवा से पचपोखरी से खलीलाबाद तक का सफर अब यात्री मात्र ₹21 में तय कर सकेंगे, जबकि गोरखपुर तक की दूरी भी सस्ते, सुरक्षित और सुविधाजनक तरीके से पूरी होगी। लंबे समय से ग्रामीण अंचल के लोगों को गोरखपुर और खलीलाबाद पहुँचने में अतिरिक्त खर्च और असुविधा का सामना करना पड़ रहा था। अब यह सुविधा उनके लिए किसी बड़े उपहार से कम नहीं है। उन्होंने कहा यह बस सेवा विशेषकर छात्रों, व्यापारियों और नौकरीपेशा लोगों के लिए मील का पत्थर साबित होगी। छात्रों को शिक्षा संस्थानों तक पहुँचने में सुवि...

संतकबीरनगर के देवरिया गंगा को मिला सामुदायिक भवन का तोहफा, एमएलसी व विधायक ने किया भवन निर्माण का शिलान्यास

Image
(सईद पठान की रिपोर्ट) संतकबीरनगर। विकास खण्ड खलीलाबाद के ग्राम देवरिया गंगा को आज एक बड़ी सौगात मिली। सदस्य विधान परिषद संतोष सिंह एवं खलीलाबाद के विधायक अंकुर राज तिवारी ने यहाँ सामुदायिक भवन निर्माण कार्य का शिलान्यास कर ग्रामीणों को नया उपहार दिया। इस अवसर पर एमएलसी संतोष सिंह ने कहा कि यह सामुदायिक भवन ग्रामीण क्षेत्र के लिए एक बहुउद्देशीय केंद्र साबित होगा। यहाँ न केवल सामाजिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे बल्कि युवाओं और महिलाओं के लिए प्रशिक्षण व जागरूकता कार्यक्रम भी संचालित किए जा सकेंगे। विधायक अंकुर राज तिवारी ने कहा कि भाजपा सरकार का लक्ष्य गाँव-गाँव तक विकास की सुविधाएँ पहुँचाना है। सामुदायिक भवन से गाँव की एकजुटता और सहभागिता और मजबूत होगी। स्थानीय ग्रामीणों ने सामुदायिक भवन की सौगात देने के लिए एमएलसी और विधायक का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि लंबे समय से इस भवन की आवश्यकता महसूस की जा रही थी। इसके बनने से शादी-विवाह, सामाजिक बैठकें और सांस्कृतिक आयोजन अब गाँव में ही आसानी से हो सकेंगे। शिलान्यास समारोह में एमएलसी प्रतिनिधि इं. सुधांशु सिंह, डॉ. श्याम ...

संतकबीरनगर के गरीबों की आँखों में लौटी रोशनी : नन्दौर में भैरहवा आई हॉस्पिटल के सौजन्य से निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का हुआ आयोजन

Image
(सईद पठान की रिपोर्ट) संतकबीरनगर।   समाज सेवा का वास्तविक अर्थ तब समझ में आता है जब कोई व्यक्ति बिना स्वार्थ और लाभ की भावना के लोगों के जीवन में उजियारा लाने का प्रयास करता है। इसी कड़ी में भैरहवा आई हॉस्पिटल के सौजन्य से मेहदावल तहसील अंतर्गत नन्दौर चौराहे पर शनिवार को एक विशाल निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया, शिविर के मुख्य अतिथि पूर्व विधानसभा प्रत्याशी जयराम पाण्डेय रहे, यह शिविर न केवल चिकित्सा सेवा का माध्यम बना बल्कि समाज में यह संदेश भी दिया कि स्वास्थ्य जैसी बुनियादी सुविधा पर किसी गरीब और असहाय का हक सबसे पहले है। शिविर में सुबह से ही सैकड़ों लोग अपनी आँखों की जांच कराने पहुँचे। विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ने एक-एक मरीज का धैर्यपूर्वक परीक्षण किया और आवश्यक दवाइयाँ निःशुल्क वितरित कीं। शिविर की सबसे बड़ी विशेषता यह रही कि किसी भी रोगी से एक रुपये का भी शुल्क नहीं लिया गया। शिविर के आयोजक एवं जिला पंचायत वार्ड संख्या 3 के प्रत्याशी अतहर अहमद खान ने कहा कि “हमारा लक्ष्य है कि इस पिछड़े इलाके के लोगों को आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाएँ मिले। गरीब और असहाय मर...

खण्डहर भवन बना खतरा: हरपुर कंपोजिट विद्यालय के बच्चों पर मंडरा रहा हादसे का साया

Image
( सईद पठान की रिपोर्ट ) संतकबीरनगर। नाथनगर ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम पंचायत हरपुर के कंपोजिट विद्यालय प्रांगण में खड़ा एक खण्डहर भवन बच्चों की सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा बन चुका है। कभी इस भवन में क्षेत्र की साधन सहकारी समिति संचालित होती थी, लेकिन समिति के अन्यत्र स्थानांतरित होने के बाद यह इमारत जर्जर अवस्था में छोड़ दी गई। अब यह भवन आए दिन अपने आप टूटकर गिरता रहता है, जिससे विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों के चोटिल होने और किसी बड़ी दुर्घटना की आशंका बनी हुई है। ग्राम प्रधान और विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने इस संबंध में कई बार जिम्मेदार अधिकारियों को अवगत कराया है। उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी है कि अगर समय रहते इस खंडहर भवन को ध्वस्त नहीं किया गया तो यह कभी भी गंभीर हादसे का कारण बन सकता है। इसके बावजूद आज तक जिम्मेदार विभाग और अधिकारी कोई ठोस कार्रवाई करने के बजाय मौन साधे हुए हैं। विद्यालय परिसर में स्थित यह जर्जर भवन न केवल बच्चों की जान के लिए खतरा है, बल्कि उनकी शिक्षा की सहजता और सुरक्षित वातावरण पर भी प्रश्नचिह्न खड़ा कर रहा है। अभिभावक भी इस स्थिति को लेकर चिंतित हैं। उनका कहना ह...

संतकबीरनगर में हुई पत्रकार स्थायी समिति की बैठक: फर्जी मुकदमों से लेकर अस्पताल में असुविधा तक – पत्रकारों ने रखी लंबी सूची

Image
(सईद पठान की रिपोर्ट) संतकबीरनगर । लोकतंत्र के चौथे स्तंभ की आवाज़ और उसकी चुनौतियों पर मंथन करते हुए कलेक्ट्रेट सभागार में बुधवार को पत्रकार स्थायी समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रभारी जिलाधिकारी जयप्रकाश और पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना की मौजूदगी ने पत्रकारों को सीधे अपनी समस्याएं रखने का अवसर दिया। सूचना अधिकारी व समिति के सदस्य पत्रकार भी उपस्थित रहे। प्रशासन का रुख प्रभारी जिलाधिकारी जयप्रकाश ने बैठक का शुभारंभ करते हुए कहा कि पत्रकार और प्रशासन के बीच सौहार्दपूर्ण संबंध लोकतंत्र की मजबूती के लिए अनिवार्य हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रेस की स्वतंत्रता अक्षुण्ण रखी जाएगी और पत्रकारों से जुड़े उत्पीड़न या असुविधा के मामलों पर तत्काल संज्ञान लिया जाएगा। पत्रकारों की व्यथा बैठक में वरिष्ठ पत्रकार सईद पठान ने पुलिस द्वारा अपने ऊपर दर्ज फर्जी मुकदमे की दर्दनाक कहानी साझा की। उन्होंने बताया कि 2016 में एक दारोगा ने मुस्लिम महिला को हिंदू बनाकर एससी/एसटी एक्ट का मुकदमा दर्ज कर दिया, जिसमें महिला की पहचान तक संदिग्ध है। दस्तावेज़ और प्रमाण देने के बावजूद पुलिस ने चार्जशीट दाखि...

हरतालिका तीज केवल व्रत या धार्मिक अनुष्ठान भर नहीं, ये आस्था, समर्पण, और त्याग का जीवंत प्रतीक है

Image
(आलेख - मोनिका कश्यप) हरतालिका तीज केवल एक व्रत या धार्मिक अनुष्ठान भर नहीं है, यह भारतीय स्त्री की आस्था, त्याग और समर्पण का जीवंत प्रतीक है। भाद्रपद शुक्ल पक्ष की तृतीया को मनाया जाने वाला यह पर्व विशेषकर उत्तर भारत की महिलाओं के लिए गहरी आस्था का पर्व माना जाता है। इस दिन विवाहिताएँ अपने पति की दीर्घायु और अखंड सौभाग्य के लिए व्रत रखती हैं, वहीं अविवाहित कन्याएँ मनचाहा वर पाने की कामना करती हैं। कहा जाता है कि इसी दिन माता पार्वती ने कठोर तपस्या कर भगवान शिव को पति रूप में प्राप्त किया था। इसी मान्यता के कारण यह पर्व "हरतालिका" कहलाता है – "हर" अर्थात शिव और "आलिका" अर्थात सहेली, जिनकी प्रेरणा से पार्वती ने तप किया था। महिलाएँ इस दिन दिनभर निर्जला उपवास रखकर रात भर जागरण करती हैं। हाथों में मेंहदी, माथे पर सिंदूर, हरे रंग की साड़ी और श्रृंगार की 16 कलाएँ इस व्रत को और अधिक सौंदर्य प्रदान करती हैं। तीज केवल पूजा का दिन नहीं है, बल्कि यह नारी जीवन के उत्साह और उल्लास का भी पर्व है। झूले, गीत, लोकनृत्य और सखियों का साथ – यह सब तीज को जीवन का रंगीन उत्सव ...

ऑपरेशन तिगड़ी” से तीन सवारी वालों पर नकेल, #santkabirnagarpolice ने वसूला 4.57 लाख जुर्माना

Image
(सईद पठान की रिपोर्ट) संतकबीरनगर। पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना के निर्देश पर जिले में शुक्रवार को तीन सवारी चलने वाले वाहनों के विरुद्ध विशेष अभियान #ऑपरेशन_तिगड़ी चलाया गया। #यातायात_सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह अभियान अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सिंह के मार्गदर्शन और #क्षेत्राधिकारी यातायात अभयनाथ मिश्रा के पर्यवेक्षण में संचालित किया गया। 23 अगस्त 2025 को चले इस अभियान के दौरान पुलिस ने न केवल नियम तोड़ने वाले वाहन चालकों पर कार्रवाई की, बल्कि जनमानस को यातायात नियमों की जानकारी भी दी और जागरूक किया। #पुलिस ने लोगों से अपील की कि तीन सवारी न बैठें, वाहन को तेज गति या नशे की हालत में न चलाएं, साथ ही हेलमेट और सीट बेल्ट का अनिवार्य रूप से प्रयोग करें। 📌 ऑपरेशन तिगड़ी में की गई कार्रवाई 1- थाना कोतवाली खलीलाबाद : 87 वाहन, ₹1,16,000 जुर्माना 2- थाना दुधारा : 52 वाहन, ₹60,000 जुर्माना 3- थाना महुली : 20 वाहन, ₹21,000 जुर्माना 4- थाना धनघटा : 33 वाहन, ₹43,000 जुर्माना 5- थाना मेंहदावल : 64 वाहन, ₹63,500 जुर्माना 6- थाना बखिरा : 30 वाहन, ₹29,500 जुर्माना 7- थाना बेलहरकला : 03 वाहन...

तामेश्वरनाथ मंदिर कॉरिडोर परियोजना पर कलेक्ट्रेट सभागार में हुई महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक, पर्यटन और सांस्कृतिक विकास की दिशा में बड़े कदम की तैयारी

Image
(सईद पठान की रिपोर्ट) संतकबीरनगर। कलेक्ट्रेट सभागार में शनिवार को तामेश्वरनाथ मंदिर कॉरिडोर परियोजना को लेकर पर्यटन विभाग के अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता माननीय जिलाधिकारी ने की। इस अवसर पर सदर विधायक अंकुरराज तिवारी, मुख्य विकास अधिकारी सहित संबंधित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में परियोजना की विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत की गई और कॉरिडोर के विकास से क्षेत्रीय आस्था, संस्कृति एवं पर्यटन को किस प्रकार बढ़ावा मिलेगा, इस पर गहन चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि यह परियोजना केवल अवसंरचनात्मक विकास तक सीमित न रहकर धार्मिक आस्था और सांस्कृतिक धरोहर को सहेजने का माध्यम भी बने। बैठक में इस बात पर विशेष जोर दिया गया कि तामेश्वरनाथ मंदिर का महत्व केवल धार्मिक दृष्टि से ही नहीं, बल्कि ऐतिहासिक और पर्यटन की दृष्टि से भी अत्यंत महत्वपूर्ण है। कॉरिडोर विकसित होने से न केवल श्रद्धालुओं की सुविधा बढ़ेगी बल्कि स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी नया बल मिलेगा। आसपास के क्षेत्रों में रोजगार सृजन और व्यापारिक गतिविधियों को प्रोत्साहन ...

लापरवाही पर सख्त फैसला: जिला उपभोक्ता आयोग ने स्पर्श हॉस्पिटल और बीमा कंपनी को दिया तीन लाख मुआवज़ा देने का आदेश

Image
(सईद पठान की रिपोर्ट) संतकबीरनगर। चिकित्सा सेवाओं में लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए जिला उपभोक्ता आयोग संतकबीरनगर ने एक अहम फैसला सुनाया है। आयोग ने स्पर्श हॉस्पिटल डडवा, जनरल सर्जन डॉ. राकेश कुमार चौधरी तथा ओरिएंटल बीमा कंपनी को आदेशित किया है कि वे पीड़ित महिला उपभोक्ता को तीन लाख रुपए आर्थिक क्षतिपूर्ति के साथ-साथ एक जनवरी 2018 से अंतिम भुगतान की तिथि तक 10 प्रतिशत वार्षिक ब्याज दें। इसके अतिरिक्त आयोग ने पीड़िता को शारीरिक और मानसिक पीड़ा के लिए एक लाख रुपए तथा मुकदमे का खर्च दस हजार रुपए अदा करने का आदेश भी दिया है। मामला क्या है? ग्राम राउतपार, पोस्ट चन्दहर (जनपद संतकबीरनगर) की संगीता पत्नी राकेश कुमार ने आयोग में परिवाद दाखिल कर बताया कि उन्हें पेट दर्द की समस्या थी। जांच के बाद स्पर्श हॉस्पिटल के डॉक्टर राकेश कुमार चौधरी ने गॉलब्लैडर का ऑपरेशन करने की सलाह दी। एक दिसंबर 2017 को भर्ती कर ऑपरेशन किया गया और 8 दिसंबर को डिस्चार्ज कर दिया गया। इस दौरान ऑपरेशन व दवा पर कुल ₹16,956 का खर्च हुआ। लेकिन आरोप है कि ऑपरेशन लापरवाहीपूर्वक किया गया, जिससे ऑपरेशन स्थल पर गंभीर संक्रमण ...

नेट परीक्षा में आदर्श कश्यप की सफलता से क्षेत्र में खुशी की लहर: परिवार और समाज के लिए गर्व का क्षण, शिक्षकों ने दी शुभकामनाएं

Image
(रिपोर्ट - मोनिका कश्यप) महाराजगंज। शिक्षा जगत में एक और सुनहरा अध्याय जुड़ है। जनपद के आदर्श कश्यप पुत्र कृपा शंकर कश्यप ने वर्ष 2025 जून में आयोजित नेट परीक्षा (राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा) में सफलता प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। इस उपलब्धि से न केवल उनके परिवार, बल्कि पूरे महाविद्यालय परिवार और क्षेत्र की जनता में हर्ष का वातावरण व्याप्त है। आदर्श कश्यप ने परास्नातक की पढ़ाई राम रतन पी.जी. कॉलेज, रामपुर मंसूरगंज, महराजगंज से पूरी की थी, जहाँ वे प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए थे। अपनी मेहनत और समर्पण के बल पर उन्होंने नेट जैसी कठिन परीक्षा में सफलता अर्जित की, जो शिक्षा और शोध के क्षेत्र में नए अवसरों के द्वार खोलती है। 📌 शिक्षा जगत और समाज में उत्साह नेट जैसी राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा में सफलता केवल व्यक्तिगत उपलब्धि नहीं होती, बल्कि यह संस्थान और क्षेत्र की शैक्षणिक गुणवत्ता को भी दर्शाती है। यही कारण है कि आदर्श की सफलता से महाविद्यालय और समाज के हर वर्ग में उत्साह की लहर है। 📌 बधाइयों की झड़ी इस अवसर पर महाविद्यालय परिवार और क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों ने आदर्श कश...

संतकबीरनगर में पुलिस प्रशासनिक फेरबदल, एसपी संदीप कुमार मीना ने किए 44 अधिकारियों के तबादले

Image
(सईद पठान की रिपोर्ट) संतकबीरनगर। जनपद में कानून-व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने तथा कार्यप्रणाली को पारदर्शी और प्रभावी बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक श्री संदीप कुमार मीना ने बड़े पैमाने पर पुलिस अधिकारियों का स्थानांतरण किया है। इस फेरबदल में निरीक्षकों, उपनिरीक्षकों तथा महिला उपनिरीक्षकों सहित कुल 44 पुलिस अधिकारियों को नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह स्थानांतरण कानून-व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखने और पुलिसिंग में गति लाने के लिए आवश्यक था। जिन अधिकारियों का स्थानांतरण हुआ है, उनमें कुछ को महत्वपूर्ण थानों की कमान दी गई है, तो कुछ को अपराध शाखा और विभिन्न पुलिस चौकियों का प्रभार सौंपा गया है। इस फेरबदल में निरीक्षक विनोद कुमार राय को अपराध निरीक्षक खलीलाबाद, निरीक्षक रामेश्वर यादव को अपराध निरीक्षक धनघटा तथा निरीक्षक ओम प्रकाश यादव को अपराध निरीक्षक मेहदावल की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं, महिला उपनिरीक्षक संगीता विश्वकर्मा को महिला थाना और पिंक बूथ खलीलाबाद का प्रभार सौंपा गया है। इसी तरह अंजली सरोज को थाना बखिरा के साथ पिंक बूथ बखिरा तथा शि...

संतकबीरनगर_पुलिस की बड़ी कामयाबी : सर्विलांस टीम ने 25 लाख मूल्य के 121 गुमशुदा मोबाइल किए बरामद,

Image
(सईद पठान की रिपोर्ट) संतकबीरनगर। तकनीक का सहारा लेकर अपराध पर अंकुश लगाने और पीड़ितों को न्याय दिलाने की दिशा में #सर्विलांस_सेल ने एक और बड़ी सफलता हासिल की है। जिले के विभिन्न थानों से गुम हुए 121 मोबाइल फोन पुलिस ने ट्रेस कर उनके वास्तविक स्वामियों को सुपुर्द किए। इन मोबाइलों की अनुमानित कीमत लगभग 25 लाख रुपये आंकी गई है। एसपी के निर्देश पर हुई कार्रवाई पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर संदीप कुमार मीना के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सिंह के मार्गदर्शन और क्षेत्राधिकारी धनघटा/सर्विलांस सेल प्रियम राजशेखर पाण्डेय के पर्यवेक्षण में यह अभियान चलाया गया। प्रभारी निरीक्षक सर्विलांस सेल अजय कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम ने अथक प्रयास करते हुए जिले के अलग-अलग क्षेत्रों से यह मोबाइल बरामद किए। खोए मोबाइल लौटे, खिले चेहरे अपने खोए मोबाइल वापस पाकर लोगों के चेहरों पर संतोष और खुशी साफ झलक रही थी। कई लोग ऐसे भी थे जिनके लिए मोबाइल सिर्फ एक डिवाइस नहीं बल्कि उनकी रोजमर्रा की जिंदगी और आजीविका का अहम साधन था। बरामदगी के दौरान मोबाइल स्वामियों ने पुलिस के प्रयासों की सराहना की और आभार जताया। ...

थाना समाधान दिवस पर डीएम और एसपी ने सुनी जनता की समस्याएँ, अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश

Image
(सईद पठान की रिपोर्ट) संतकबीरनगर। शासन की मंशा के अनुरूप जिले में थाना समाधान दिवस का आयोजन नियमित रूप से किया जा रहा है ताकि जनता की समस्याओं का निस्तारण थाने के स्तर पर ही किया जा सके। इसी क्रम में शनिवार को जिलाधिकारी आलोक कुमार और पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीणा संयुक्त रूप से थाना दुधारा पहुँचे और मौके पर मौजूद फरियादियों की समस्याएँ सुनीं। थाना परिसर में आयोजित इस समाधान दिवस में बड़ी संख्या में ग्रामीण अपनी-अपनी शिकायतें लेकर पहुँचे। भूमि विवाद, राजस्व संबंधी मामलों, आपसी झगड़े, पारिवारिक विवाद और पुलिस से जुड़े प्रकरणों पर अधिकारियों ने गंभीरता से सुनवाई की। जिलाधिकारी ने राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिया कि लंबित मामलों का शीघ्र निस्तारण सुनिश्चित करें। वहीं पुलिस अधीक्षक ने थानाध्यक्ष और अन्य पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनता की शिकायतों पर संवेदनशीलता के साथ कार्यवाही करें और किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। दोनों शीर्ष अधिकारियों ने स्पष्ट संदेश दिया कि थाना समाधान दिवस केवल औपचारिकता न रह जाए बल्कि वास्तव में यह ग्रामीण जनता के लिए न्याय और ...

न्याय के मंदिर में भ्रष्टाचार का घिनौना खेल": "लेखपाल की रिश्वतखोरी का काला चेहरा बेनकाब,

Image
(सईद पठान की रिपोर्ट) संतकबीरनगर। खलीलाबाद तहसील क्षेत्र में शुक्रवार को उस समय हड़कंप मच गया जब एंटी करप्शन टीम ने तहसील के लेखपाल रामअवध को 5,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी की यह कार्रवाई न केवल भ्रष्टाचार पर सीधी चोट है, बल्कि आम जनता के भीतर वर्षों से पल रहे उस आक्रोश और बेबसी को भी सामने लाती है, जिसमें उन्हें अपने ही हक़ और अधिकार पाने के लिए रिश्वत देने पर मजबूर होना पड़ता है। मामला मगहर निवासी बेलाल अहमद से जुड़ा है। उन्होंने अपनी भूमि की पैमाइश करवाने के लिए आवेदन किया था, लेकिन आरोप है कि लेखपाल ने इस कार्य को करने के एवज में 5,000 रुपये की रिश्वत की मांग की। पीड़ित ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन विभाग से की। शिकायत की सत्यता की जांच के बाद टीम ने जाल बिछाया और तय स्थान पर लेखपाल को पैसे लेते हुए रंगे हाथ दबोच लिया। गिरफ्तारी की इस घटना से तहसील कार्यालय में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। जिस विभाग को न्याय और सेवा का प्रतीक माना जाता है, वही यदि भ्रष्टाचार का गढ़ बन जाए तो आम जनता का भरोसा टूटना लाजमी है। ग्रामीण इलाकों में गरीब किसान, मजदूर और सा...

हैंसर बाजार में दिव्यांग बच्चों के सपनों को मिला सहारा, चिन्हांकन शिविर में 9 बच्चों को मिला प्रमाण पत्र": अस्थि विशेषज्ञ के न आने से 25 बच्चे वंचित,

Image
(सईद पठान की रिपोर्ट) संतकबीरनगर। समाज का असली विकास तभी संभव है जब कमजोर और वंचित वर्गों को भी बराबरी का अवसर मिले। इसी सोच को आगे बढ़ाते हुए समग्र शिक्षा समेकित शिक्षा अभियान के तहत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के निर्देशन और मुख्य चिकित्सा अधिकारी के सहयोग से ब्लॉक संसाधन केंद्र, हैंसर बाजार पर मंगलवार को दिव्यांग बच्चों के लिए चिन्हांकन शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर का उद्देश्य बच्चों को दिव्यांगता प्रमाण पत्र उपलब्ध कराना और उन्हें सरकारी योजनाओं से जोड़ना था। कार्यक्रम में आई सर्जन डा. राम गोपाल , बाल रोग विशेषज्ञ डा. मधुसूदन शर्मा , खंड शिक्षा अधिकारी डा. रजनीश बैद्यनाथ , स्पेशल एजुकेटर महेन्द्र प्रसाद, दुर्गेश यादव, मोना गौतम, दिलीप यादव, शम्भू प्रसाद समेत रमसा के स्पेशल एजुकेटर शामिल रहे। चिकित्सा और शिक्षा विभाग का यह संयुक्त प्रयास बच्चों और अभिभावकों के लिए नई उम्मीद लेकर आया। इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी महेन्द्र प्रसाद ने कहा कि अधिक से अधिक दिव्यांग बालिकाओं को विद्यालयों में नामांकित कराना अभिभावकों की जिम्मेदारी है। उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि वे बच्चों के ...

दोस्ती के रिश्ते पर दाग: पैसे के लेन-देन में दोस्त ने ही दोस्त की ली थी जान, एसपी ने किया सनसनीखेज खुलासा

Image
( सईद पठान की रिपोर्ट) संतकबीरनगर। कभी-कभी जिंदगी के सबसे नजदीकी रिश्ते ही मौत का कारण बन जाते हैं। पटखौली गांव निवासी #आयुष_सिंह_हत्याकांड ने यही कड़वी सच्चाई उजागर कर दी। जिस पर उसने भरोसा किया, वही उसका कातिल निकला। जिले को दहला देने वाली इस #वारदात का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना ने प्रेस वार्ता में बताया कि पैसों के लेन-देन को लेकर विवाद आयुष की मौत की वजह बना। #एसपी ने बताया कि आदर्श शुक्ला पुत्र हरिप्रसाद शुक्ला निवासी मरवटिया, थाना पुरानी बस्ती, जनपद बस्ती ने आयुष सिंह पर गोली चलाई। गोली सीधे सीने में लगी और मौके पर ही आयुष की मौत हो गई। इस सनसनीखेज वारदात में उसके अन्य साथी शिवम पासवान पुत्र प्रेम पासवान निवासी खमरिया थाना कोतवाली खलीलाबाद और सिद्धार्थ सिंह पुत्र विवेकानंद सिंह निवासी अभयपुररा थाना कप्तानगंज जनपद बस्ती भी शामिल रहे। तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना कर दिया गया है। घटना के खुलासे के बाद गांव में गम और गुस्से का माहौल है। परिजनों की आंखों से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे। लोग यह सवाल उठा रहे हैं कि आखिर क्यों कुछ पैसों के लिए एक दोस्...

सड़क सुरक्षा पर सख्त हुए डीएम, नियम तोड़ने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई

Image
(सईद पठान की रिपोर्ट) संतकबीरनगर।  सड़क सुरक्षा केवल प्रशासनिक जिम्मेदारी नहीं, बल्कि यह सीधे-सीधे आम नागरिकों के जीवन और सुरक्षा से जुड़ा हुआ विषय है। इसी दृष्टि से आज जिलाधिकारी आलोक कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित हुई। इस बैठक में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम, यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाने तथा सुरक्षा उपायों को लागू करने के लिए ठोस कदमों पर मंथन किया गया। बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व जयप्रकाश और अपर जिलाधिकारी न्यायिक चंद्रेश कुमार सिंह सहित जिले के तमाम जिम्मेदार अधिकारी मौजूद रहे। सड़क सुरक्षा पर गहन समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने पिछली बैठकों में दिए गए निर्देशों की समीक्षा करते हुए विभिन्न विभागों की कार्यवाही रिपोर्ट पर सवाल उठाए और कमियों की ओर ध्यान दिलाया। एनएचएआई मार्ग पर झाड़ियों की सफाई, पटरियों और नालियों की मरम्मत तथा अवैध कट्स को बंद करने जैसे बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा हुई। जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि मार्ग के किनारों की अव्यवस्था सड़क दुर्घटनाओं का कारण बनती है, इसलिए इसमें किसी भी प्रकार की लापर...

जिला बदर आदेश की अवहेलना पर खलीलाबाद पुलिस का शिकंजा, शातिर अभियुक्त गिरफ्तार

Image
(सईद पठान की रिपोर्ट) संतकबीरनगर। कानून से बचने की हर कोशिश आखिरकार नाकाम हो जाती है। इसका ताजा उदाहरण उस समय सामने आया जब थाना कोतवाली खलीलाबाद पुलिस ने जिला बदर आदेश का उल्लंघन कर जिले की सीमा में छिपकर रह रहे एक शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। यह कार्यवाही पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सिंह के मार्गदर्शन तथा क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद अजय सिंह के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार पांडेय के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा की गई। गिरफ्तारी की पूरी कार्रवाई दिनांक 18 अगस्त 2025 को चेकिंग, गश्त और संदिग्ध व्यक्तियों की तलाश के दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि 10 गुण्डा एक्ट में वांछित और जिला बदर घोषित प्रद्युम्न पुत्र पारसनाथ निवासी गौसपुर थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपदीय सीमा के भीतर घूम रहा है। इस सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घोरखल गैस गोदाम के पास से अभियुक्त को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया। थाना कोतवाली खलीलाबाद पर अभियुक्त के खिलाफ मु0अ0सं0 752/2025 धारा 10 उत्तर प्रदेश गुण्ड नियं...

"जिलाबदर आदेश की अवहेलना पर पुलिस का शिकंजा, वांछित अभियुक्त गिरफ्तार"

Image
( सईद पठान की रिपोर्ट) संतकबीरनगर। कानून की पकड़ से बचने की चाहे कितनी भी कोशिश कर ली जाए, लेकिन अपराध का रास्ता चुनने वालों को अंततः न्याय का सामना करना ही पड़ता है। इसका उदाहरण आज उस समय सामने आया जब थाना कोतवाली खलीलाबाद पुलिस ने जिला बदर आदेश का उल्लंघन कर गुपचुप तरीके से जनपद में रह रहे एक अभियुक्त को धर दबोचा। आज दिनांक 18 अगस्त 2025 को पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर श्री संदीप कुमार मीना के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक श्री सुशील कुमार सिंह के मार्गदर्शन तथा क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद श्री अजय सिंह के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार पांडेय के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चेकिंग और गश्त के दौरान यह कार्यवाही की। मुखबिर की सूचना पर रजनीश पुत्र कालादेव निवासी गणसरपार थाना कोतवाली खलीलाबाद को गिरफ्तार कर लिया गया, जो कि 10 गुण्डा एक्ट में वांछित था और जिला बदर आदेश का उल्लंघन करते हुए जिले की सीमा में निवास कर रहा था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया तथा थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 753/2025 धारा 10 उत्तर प्रदेश गुण्ड नियंत्रण अधिनि...

आपदा में मानवता के प्रहरी: संतकबीरनगर में सप्ताह भर चलने वाला आपदा मित्रों का प्रशिक्षण शुरू"

Image
(सईद पठान की रिपोर्ट) संतकबीरनगर। आपदा के समय मानव जीवन को सुरक्षित रखने और समाज में संवेदनशीलता की भावना को मजबूत करने के उद्देश्य से सोमवार को जिले के अग्निशमन केंद्र पर आपदा मित्र के लिए एक विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ,जो पूरे एक सप्ताह चलेगा,  यह प्रशिक्षण अग्निशमन विभाग लखनऊ मुख्यालय के आदेश और पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर के निर्देशन में आयोजित किया जा रहा है। प्रशिक्षण कार्यक्रम की कमान अग्निशमन अधिकारी अशोक कुमार यादव ने संभाली। इस एक सप्ताह के विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिले के दर्जनों आपदा मित्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रशिक्षण का उद्देश्य केवल तकनीकी जानकारी देना नहीं, बल्कि आपदा की घड़ी में त्वरित निर्णय लेने और मानवीय संवेदनाओं को जीवित रखने की सीख देना है। आपदा चाहे बाढ़ की हो, आगजनी की या फिर भूकंप जैसी प्राकृतिक आपदा की—समाज को बचाने में आपदा मित्र की भूमिका अहम साबित होती है। अग्निशमन अधिकारी अशोक कुमार यादव ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि "आपदा मित्र केवल एक प्रशिक्षित स्वयंसेवक नहीं, बल्कि मानवता का प्रहरी होता है। जब हर कोई संकट...

झपटमारी पर पुलिस की सख्त कार्यवाही, 6अदद मोबाइल समेत एक अभियुक्त गिरफ्तार

Image
(सईद पठान की रिपोर्ट) संतकबीरनगर। अपराध पर नकेल कसने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत कोतवाली खलीलाबाद पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने झपटमारी की घटनाओं में संलिप्त एक शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 06 अदद एंड्रायड मोबाइल फोन बरामद किए हैं। गिरफ्तारी पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक  सुशील कुमार सिंह के मार्गदर्शन और क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद  अजय सिंह के पर्यवेक्षण में की गई। 👉घटना और पृष्ठभूमि 19 फरवरी 2025 को स्टेशन पुरवा निवासी आनंद कुमार सिंह ने थाने में तहरीर देकर बताया था कि जब वे मोती चौराहा रोड, शिव मंदिर के पास पहुंचे, तभी मोटरसाइकिल पर सवार दो अज्ञात युवकों ने उनका मोबाइल फोन झपट्टा मारकर छीन लिया। इस पर थाना कोतवाली खलीलाबाद में मु0अ0सं0 148/2025 धारा 304(1) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। बाद में जांच और बरामदगी के आधार पर इसमें धारा 317(2) बीएनएस की बढ़ोत्तरी की गई। 👉गिरफ्तारी और बरामदगी पुलिस टीम ने शनिवार को एचआरपीजी कॉलेज स्थित ओपन जिम के पास से अभियुक्त शाहरुख पुत्र इमरान निवासी गुलरिहा शेखाप...

संतकबीरनगर के सभी थानों व पुलिस चौकियों पर धूमधाम से मनाई गई श्रीकृष्ण जन्माष्टमी

Image
(सईद पठान की रिपोर्ट) संतकबीरनगर। पूरे जनपद में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व उल्लास और श्रद्धा के साथ मनाया गया। धार्मिक स्थलों के साथ-साथ इस बार पुलिस थानों और पुलिस चौकियों पर भी जन्माष्टमी की भव्य धूम देखने को मिली। जगह-जगह कान्हा की झांकी सजी, पूजा-अर्चना और भजन-कीर्तन का आयोजन हुआ। जनपद के खलीलाबाद, मेहदावल, दुधारा, बेलहर, महुली, धनघटा, धर्मसिंहवा थाने में थानाध्यक्ष और पुलिसकर्मियों ने पारंपरिक विधि-विधान से भगवान श्रीकृष्ण की पूजा-अर्चना की। रंग-बिरंगी झालरों, फूलों और रोशनी से सजाए गए थानों का दृश्य किसी मंदिर से कम नहीं लग रहा था। पुलिस चौकियों पर भी श्रद्धालुओं और स्थानीय नागरिकों ने उत्साहपूर्वक कार्यक्रम में भाग लिया। थानों में गूंजे भजन और मंत्रोच्चार पूरे वातावरण में भजन-कीर्तन और मंत्रोच्चार की मधुर गूंज सुनाई दी। कई स्थानों पर मटकी फोड़ प्रतियोगिता भी आयोजित की गई, जिसमें बच्चों और युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। पुलिसकर्मियों ने भी लोगों के साथ भजन मंडलियों में शामिल होकर भगवान श्रीकृष्ण की महिमा का गुणगान किया। जनता-पुलिस के बीच बढ़ा आत्मीय जुड़ाव त्योहार के अवस...

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर और पुलिस लाइन में गूंजे भजन और जयकारे: श्रद्धा के साथ मनाई गई श्रीकृष्ण जन्माष्टमी

Image
(सईद पठान की रिपोर्ट) संतकबीरनगर। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पावन पर्व जनपद में बड़े हर्षोल्लास और परंपरागत श्रद्धा के साथ मनाया गया। रिज़र्व पुलिस लाइन परिसर में आयोजित इस भव्य आयोजन में जिलाधिकारी श्री आलोक कुमार और पुलिस अधीक्षक श्री संदीप कुमार मीना अपने परिवार सहित सम्मिलित हुए। इस दौरान पुलिस परिवार, अधिकारीगण और जनपदवासी भी एक साथ इस पावन अवसर के साक्षी बने। पूरे विधि-विधान से हुआ हवन-पूजन रिज़र्व पुलिस लाइन स्थित मंदिर में जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक श्री सुशील कुमार सिंह, सभी क्षेत्राधिकारी, प्रतिसार निरीक्षक श्री रामबली यादव, पीआरओ श्री दुर्गेश पाण्डेय सहित पुलिस परिवार ने विधि-विधान के साथ हवन-पूजन किया। भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव पर सभी ने मिलकर जिले की शांति, समृद्धि और खुशहाली की प्रार्थना की। भजन संध्या और सांस्कृतिक कार्यक्रम कार्यक्रम का शुभारंभ मधुर भजनों से हुआ। “राधे-राधे” और “जय श्रीकृष्ण” के गगनभेदी जयकारों से पूरा परिसर भक्ति रस से सराबोर हो गया। भजन संध्या और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया। जिलाधिकारी श्री आलोक कुमार और पुलिस अ...

ड्रोन कैमरा उड़ाने वालों सावधान: शादी-ब्याह सहित कार्यक्रमों में ड्रोन उड़ाने पर अब लगेगी सख्ती, डीआईजी बस्ती ने दिए सख्त निर्देश

Image
बस्ती। ड्रोन के बढ़ते उपयोग और उससे जुड़ी सुरक्षा चिंताओं को देखते हुए पुलिस विभाग ने अब सख्त नियम लागू कर दिए हैं। डीआईजी बस्ती रेंज ने ड्रोन प्रचालन सुरक्षा नीति-2023 के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करते हुए स्पष्ट किया है कि किसी भी शादी-विवाह, धार्मिक या सामाजिक कार्यक्रम में ड्रोन उड़ाने से पहले पुलिस कार्यालय में शपथ-पत्र देकर पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा। डीआईजी ने कहा कि सुरक्षा कारणों से ड्रोन संचालन पर नियंत्रण आवश्यक है। यदि कोई व्यक्ति बिना पंजीकरण और अनुमति के ड्रोन उड़ाता है तो पुलिस न केवल संबंधित ड्रोन को तत्काल जब्त करेगी, बल्कि ड्रोन उड़ाने वाले और उड़वाने वाले दोनों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करते हुए मुकदमा भी दर्ज करेगी। सुरक्षा कारणों से उठाया गया कदम डीआईजी का कहना है कि ड्रोन का गलत उपयोग अपराधियों द्वारा रेकी, अवैध निगरानी, भीड़भाड़ वाले स्थानों पर दुर्घटना और संवेदनशील स्थलों की सुरक्षा को खतरा पहुंचा सकता है। यही वजह है कि नीति-2023 के तहत कड़े प्रावधान लागू किए गए हैं। ड्रोन संचालक और जनता से अपील पुलिस प्रशासन ने आम जनता और ड्रोन...

बीआरडी मेडिकल कॉलेज: टोकन काउंटर पर कर्मचारियों की अव्यवस्था, मरीजों को करना पड़ा परेशानियों का सामना

Image
(रिपोर्ट सईद पठान) गोरखपुर। बाबा रघवदास मेडिकल कॉलेज के 500 सैया बच्चों का अस्पताल में टोकन काउंटर की लापरवाही ने मरीजों और उनके परिजनों को घंटों परेशान कर दिया। शनिवार को अस्पताल पहुंचे मरीजों को निर्धारित टोकन काउंटर पर कर्मचारी के नदारद होने के कारण लाइन में खड़े होकर लंबा इंतजार करना पड़ा। जानकारी के अनुसार, महाराजगंज जनपद निवासी एक महिला अपने बच्चे को दिखाने अस्पताल पहुंचीं। उन्होंने बताया कि वह करीब एक घंटे तक टोकन काउंटर पर खड़ी रहीं, लेकिन वहां कोई कर्मचारी मौजूद नहीं था। अंततः वह दूसरी खिड़की पर पहुंचीं, तो वहां बैठे कर्मचारी ने न केवल सहयोग करने से मना कर दिया, बल्कि बत्तमीजी से पेश आते हुए कहा—“फिर से लाइन लगाओ।” इससे पहले से परेशान मरीज और उनके परिजन और अधिक नाराज हो गए। हालांकि कुछ देर बाद एक महिला कर्मचारी ने खाली काउंटर को संभाल लिया। मरीजों की परेशानी टोकन काउंटर पर अव्यवस्था और कर्मचारियों की अभद्रता के कारण मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। कई लोग छोटे बच्चों और बुजुर्गों को लेकर लाइन में लगे थे। गर्मी और भीड़ के बीच घंटों खड़े रहने के बाद भी उन्हें सही सु...

स्वतंत्रता दिवस पर नगर पंचायत मगहर में देशभक्ति का अद्वितीय जश्न

Image
(सईद पठान की रिपोर्ट) मगहर, संतकबीरनगर। आजादी का पर्व, जो हमारे पूर्वजों की कुर्बानियों और बलिदानों की अमर गाथा सुनाता है, नगर पंचायत कार्यालय मगहर में पूरे उल्लास और देशभक्ति के जज्बे के साथ मनाया गया। नगर चेयरपर्सन अनवरी बेगम ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। जैसे ही तिरंगा आसमान में लहराया, उपस्थित जनसमूह की आंखें गर्व से चमक उठीं और हवा में “वंदे मातरम्” तथा “भारत माता की जय” के नारों की गूंज गूंजने लगी। इस अवसर पर अधिशाषी अधिकारी वैभव सिंह, सभी सम्मानित सभासदगण, वरिष्ठ लिपिक संजय कुमार दुबे, नगर की सम्मानित जनता और सभी कर्मचारी मौजूद रहे। कार्यक्रम का माहौल ऐसा था मानो पूरा नगर एक सूत्र में बंध गया हो—जाति, धर्म और भाषा से परे, केवल एक पहचान के साथ—भारतीय। देशभक्ति और एकता का संदेश चेयरपर्सन अनवरी बेगम ने अपने संबोधन में कहा कि यह दिन हमें उन अनगिनत वीर सपूतों की याद दिलाता है, जिन्होंने अपनी जान की बाजी लगाकर हमें यह अमूल्य आजादी दिलाई। आज हमारा कर्तव्य है कि हम उनके सपनों का भारत बनाने के लिए ईमानदारी, भाईचारे और समर्पण के साथ काम करें। उन्होंने नगर के विका...