श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर और पुलिस लाइन में गूंजे भजन और जयकारे: श्रद्धा के साथ मनाई गई श्रीकृष्ण जन्माष्टमी
(सईद पठान की रिपोर्ट)
संतकबीरनगर। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पावन पर्व जनपद में बड़े हर्षोल्लास और परंपरागत श्रद्धा के साथ मनाया गया। रिज़र्व पुलिस लाइन परिसर में आयोजित इस भव्य आयोजन में जिलाधिकारी श्री आलोक कुमार और पुलिस अधीक्षक श्री संदीप कुमार मीना अपने परिवार सहित सम्मिलित हुए। इस दौरान पुलिस परिवार, अधिकारीगण और जनपदवासी भी एक साथ इस पावन अवसर के साक्षी बने।
पूरे विधि-विधान से हुआ हवन-पूजन
रिज़र्व पुलिस लाइन स्थित मंदिर में जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक श्री सुशील कुमार सिंह, सभी क्षेत्राधिकारी, प्रतिसार निरीक्षक श्री रामबली यादव, पीआरओ श्री दुर्गेश पाण्डेय सहित पुलिस परिवार ने विधि-विधान के साथ हवन-पूजन किया। भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव पर सभी ने मिलकर जिले की शांति, समृद्धि और खुशहाली की प्रार्थना की।
भजन संध्या और सांस्कृतिक कार्यक्रम
कार्यक्रम का शुभारंभ मधुर भजनों से हुआ। “राधे-राधे” और “जय श्रीकृष्ण” के गगनभेदी जयकारों से पूरा परिसर भक्ति रस से सराबोर हो गया। भजन संध्या और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया। जिलाधिकारी श्री आलोक कुमार और पुलिस अधीक्षक श्री संदीप कुमार मीना ने मंच पर पहुंचकर कलाकारों को सम्मानित किया और उनके योगदान की सराहना की।
भक्ति और उल्लास से सराबोर रहा माहौल
श्रद्धालुओं की भारी भीड़ ने पूरे वातावरण को आस्था और उल्लास से भर दिया। हर ओर कान्हा के मधुर भजनों की गूंज और श्रद्धा से परिपूर्ण वातावरण ने इस पर्व को यादगार बना दिया।
एकता, कर्तव्य और धर्म का संदेश
इस अवसर पर जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने कहा कि श्रीकृष्ण का जीवन हमें धर्म, साहस, न्याय और कर्तव्यपथ पर चलने की प्रेरणा देता है। उन्होंने पुलिस परिवार और जनता को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं देते हुए जिले में अमन-चैन, समृद्धि और आपसी भाईचारे की कामना की।
पूरे कार्यक्रम में वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी, जनपद के सम्मानित नागरिक और पत्रकार बंधु उपस्थित रहे। जन्माष्टमी का यह आयोजन पुलिस और जनता के बीच आपसी आत्मीयता और सांस्कृतिक जुड़ाव का प्रतीक बन गया।
Comments
Post a Comment