संतकबीरनगर के सभी थानों व पुलिस चौकियों पर धूमधाम से मनाई गई श्रीकृष्ण जन्माष्टमी
(सईद पठान की रिपोर्ट)
संतकबीरनगर। पूरे जनपद में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व उल्लास और श्रद्धा के साथ मनाया गया। धार्मिक स्थलों के साथ-साथ इस बार पुलिस थानों और पुलिस चौकियों पर भी जन्माष्टमी की भव्य धूम देखने को मिली। जगह-जगह कान्हा की झांकी सजी, पूजा-अर्चना और भजन-कीर्तन का आयोजन हुआ।
जनपद के खलीलाबाद, मेहदावल, दुधारा, बेलहर, महुली, धनघटा, धर्मसिंहवा थाने में थानाध्यक्ष और पुलिसकर्मियों ने पारंपरिक विधि-विधान से भगवान श्रीकृष्ण की पूजा-अर्चना की। रंग-बिरंगी झालरों, फूलों और रोशनी से सजाए गए थानों का दृश्य किसी मंदिर से कम नहीं लग रहा था। पुलिस चौकियों पर भी श्रद्धालुओं और स्थानीय नागरिकों ने उत्साहपूर्वक कार्यक्रम में भाग लिया।
थानों में गूंजे भजन और मंत्रोच्चार
पूरे वातावरण में भजन-कीर्तन और मंत्रोच्चार की मधुर गूंज सुनाई दी। कई स्थानों पर मटकी फोड़ प्रतियोगिता भी आयोजित की गई, जिसमें बच्चों और युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। पुलिसकर्मियों ने भी लोगों के साथ भजन मंडलियों में शामिल होकर भगवान श्रीकृष्ण की महिमा का गुणगान किया।
जनता-पुलिस के बीच बढ़ा आत्मीय जुड़ाव
त्योहार के अवसर पर पुलिस प्रशासन और आम जनता के बीच आत्मीयता का नजारा भी देखने को मिला। पुलिस अधिकारियों का कहना था कि त्योहार न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक हैं, बल्कि समाज में आपसी भाईचारे और सौहार्द को भी मजबूत करते हैं।
शांति और सौहार्द का संदेश
जन्माष्टमी पर्व पर थाना प्रभारियों ने सभी नागरिकों से सामाजिक एकता और शांति बनाए रखने की अपील की। पुलिसकर्मियों ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण का जीवन आदर्श हमें अन्याय के खिलाफ खड़े होने और धर्म के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है।
पूरे दिन जिले के थानों और चौकियों में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। शाम से देर रात तक पुलिसकर्मी और स्थानीय लोग मिलकर श्रीकृष्ण जन्मोत्सव में शामिल होते रहे। इस भव्य आयोजन ने त्योहार को और भी यादगार बना दिया।
Comments
Post a Comment