तामेश्वरनाथ मंदिर कॉरिडोर परियोजना पर कलेक्ट्रेट सभागार में हुई महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक, पर्यटन और सांस्कृतिक विकास की दिशा में बड़े कदम की तैयारी



(सईद पठान की रिपोर्ट)

संतकबीरनगर। कलेक्ट्रेट सभागार में शनिवार को तामेश्वरनाथ मंदिर कॉरिडोर परियोजना को लेकर पर्यटन विभाग के अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता माननीय जिलाधिकारी ने की। इस अवसर पर सदर विधायक अंकुरराज तिवारी, मुख्य विकास अधिकारी सहित संबंधित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

बैठक में परियोजना की विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत की गई और कॉरिडोर के विकास से क्षेत्रीय आस्था, संस्कृति एवं पर्यटन को किस प्रकार बढ़ावा मिलेगा, इस पर गहन चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि यह परियोजना केवल अवसंरचनात्मक विकास तक सीमित न रहकर धार्मिक आस्था और सांस्कृतिक धरोहर को सहेजने का माध्यम भी बने।

बैठक में इस बात पर विशेष जोर दिया गया कि तामेश्वरनाथ मंदिर का महत्व केवल धार्मिक दृष्टि से ही नहीं, बल्कि ऐतिहासिक और पर्यटन की दृष्टि से भी अत्यंत महत्वपूर्ण है। कॉरिडोर विकसित होने से न केवल श्रद्धालुओं की सुविधा बढ़ेगी बल्कि स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी नया बल मिलेगा। आसपास के क्षेत्रों में रोजगार सृजन और व्यापारिक गतिविधियों को प्रोत्साहन मिलेगा।

जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि परियोजना को समयबद्ध तरीके से आगे बढ़ाया जाए और इसमें गुणवत्ता से कोई समझौता न किया जाए। साथ ही, पर्यावरणीय संतुलन और स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश भी दिए गए।

बैठक में अधिकारियों ने मंदिर परिसर के सौंदर्यीकरण, यातायात व्यवस्था, आगंतुकों की सुविधाओं और स्थानीय सांस्कृतिक आयोजनों को और समृद्ध करने के उपायों पर अपने-अपने सुझाव प्रस्तुत किए।

यह परियोजना जिले की सांस्कृतिक पहचान को नए आयाम देने और संतकबीरनगर को धार्मिक व सांस्कृतिक पर्यटन के मानचित्र पर विशेष स्थान दिलाने की दिशा में एक मील का पत्थर साबित हो सकती है।

Comments

Popular posts from this blog

मीडिया में बड़े बदलाव की जरूरत ?:- डॉ अजय कुमार मिश्रा

डीएम की अध्यक्षता में किसान दिवस : श्री अन्न की खेती के लिए दिया गया जोर

सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा लगायी गयी प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी एवं विकासपरक योजनाओं पर आधारित, तीन दिवसीय प्रदर्शनी का सीडीओ ने किया समापन