"जिलाबदर आदेश की अवहेलना पर पुलिस का शिकंजा, वांछित अभियुक्त गिरफ्तार"



(सईद पठान की रिपोर्ट)

संतकबीरनगर। कानून की पकड़ से बचने की चाहे कितनी भी कोशिश कर ली जाए, लेकिन अपराध का रास्ता चुनने वालों को अंततः न्याय का सामना करना ही पड़ता है। इसका उदाहरण आज उस समय सामने आया जब थाना कोतवाली खलीलाबाद पुलिस ने जिला बदर आदेश का उल्लंघन कर गुपचुप तरीके से जनपद में रह रहे एक अभियुक्त को धर दबोचा।

आज दिनांक 18 अगस्त 2025 को पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर श्री संदीप कुमार मीना के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक श्री सुशील कुमार सिंह के मार्गदर्शन तथा क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद श्री अजय सिंह के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार पांडेय के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चेकिंग और गश्त के दौरान यह कार्यवाही की। मुखबिर की सूचना पर रजनीश पुत्र कालादेव निवासी गणसरपार थाना कोतवाली खलीलाबाद को गिरफ्तार कर लिया गया, जो कि 10 गुण्डा एक्ट में वांछित था और जिला बदर आदेश का उल्लंघन करते हुए जिले की सीमा में निवास कर रहा था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया तथा थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 753/2025 धारा 10 उत्तर प्रदेश गुण्ड नियंत्रण अधिनियम 1970 पंजीकृत किया गया।

पृष्ठभूमि

गौरतलब है कि उक्त अभियुक्त को जिला प्रशासन द्वारा 6 माह की अवधि के लिए संतकबीरनगर की सीमा से बाहर रहने का आदेश दिया गया था, जिसका पालन कराने की औपचारिक कार्यवाही भी की जा चुकी थी। इसके बावजूद अभियुक्त ने आदेश की अवहेलना की और जिले में छुपकर निवास करने लगा। पुलिस की सजगता से उसकी गतिविधियां पकड़ी गईं और आज उसे गिरफ्तार कर कानूनी शिकंजे में कस दिया गया।

अभियुक्त का आपराधिक इतिहास

  1. मु0अ0सं0 18/2020 धारा 363/366/376 भा0द0वि0 व ¾ पाक्सो एक्ट थाना कोतवाली खलीलाबाद।

  2. मु0अ0सं0 206/2023 धारा 323/504/506 भा0द0वि0 थाना कोतवाली खलीलाबाद।

गिरफ्तारी करने वाली टीम

उपनिरीक्षक मनीष जायसवाल, हेड कांस्टेबल ओमप्रकाश, कांस्टेबल अरुण कुमार, कांस्टेबल अर्जुन पाल एवं कांस्टेबल बलराम यादव शामिल रहे।

यह गिरफ्तारी न केवल कानून व्यवस्था की सख्ती का प्रतीक है बल्कि यह संदेश भी देती है कि अपराध और अपराधियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा, चाहे वे कितने ही प्रभावशाली क्यों न हों।

Comments

Popular posts from this blog

मीडिया में बड़े बदलाव की जरूरत ?:- डॉ अजय कुमार मिश्रा

डीएम की अध्यक्षता में किसान दिवस : श्री अन्न की खेती के लिए दिया गया जोर

सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा लगायी गयी प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी एवं विकासपरक योजनाओं पर आधारित, तीन दिवसीय प्रदर्शनी का सीडीओ ने किया समापन