नेट परीक्षा में आदर्श कश्यप की सफलता से क्षेत्र में खुशी की लहर: परिवार और समाज के लिए गर्व का क्षण, शिक्षकों ने दी शुभकामनाएं
(रिपोर्ट - मोनिका कश्यप)
महाराजगंज। शिक्षा जगत में एक और सुनहरा अध्याय जुड़ है। जनपद के आदर्श कश्यप पुत्र कृपा शंकर कश्यप ने वर्ष 2025 जून में आयोजित नेट परीक्षा (राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा) में सफलता प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। इस उपलब्धि से न केवल उनके परिवार, बल्कि पूरे महाविद्यालय परिवार और क्षेत्र की जनता में हर्ष का वातावरण व्याप्त है।
आदर्श कश्यप ने परास्नातक की पढ़ाई राम रतन पी.जी. कॉलेज, रामपुर मंसूरगंज, महराजगंज से पूरी की थी, जहाँ वे प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए थे। अपनी मेहनत और समर्पण के बल पर उन्होंने नेट जैसी कठिन परीक्षा में सफलता अर्जित की, जो शिक्षा और शोध के क्षेत्र में नए अवसरों के द्वार खोलती है।
📌 शिक्षा जगत और समाज में उत्साह
नेट जैसी राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा में सफलता केवल व्यक्तिगत उपलब्धि नहीं होती, बल्कि यह संस्थान और क्षेत्र की शैक्षणिक गुणवत्ता को भी दर्शाती है। यही कारण है कि आदर्श की सफलता से महाविद्यालय और समाज के हर वर्ग में उत्साह की लहर है।
📌 बधाइयों की झड़ी
इस अवसर पर महाविद्यालय परिवार और क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों ने आदर्श कश्यप को शुभकामनाएं दीं।
महाविद्यालय के प्रबंधक रामचन्द्र यादव और प्राचार्य डॉ. नागेश्वर सिंह ने आदर्श की मेहनत और लगन की सराहना करते हुए कहा कि यह उपलब्धि अन्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी।
इसके साथ ही भूगोल विभाग के प्राध्यापक राजेश यादव, डॉ. कमलेश कुमार, डॉ. राजेश यादव, डॉ. साधना विश्वकर्मा, भवानी शंकर पाण्डेय, मनोज वर्मा, सुनील वर्मा, सुभाष कुमार, संजय, बीर सिंह, अनूप गुप्ता, रवि प्रताप नागवंशी, शत्रुघ्न यादव, गणेश यादव, वेद प्रकाश, लेफ्टिनेंट शत्रुघ्न यादव, कन्हैया सहानी, प्रदीप तिवारी, विवेक सिंह, किरण शर्मा, रितिका यादव, समृद्धि कुशवाहा, ललिता चौरसिया सहित कई शिक्षकों और मित्रों ने भी हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित कीं।
📌 प्रेरणा का स्रोत
आदर्श कश्यप की इस सफलता ने यह साबित किया है कि लगन और कड़ी मेहनत से कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं है। उनकी उपलब्धि न केवल परिवार बल्कि पूरे समाज के लिए गर्व की बात है।
Comments
Post a Comment