खण्डहर भवन बना खतरा: हरपुर कंपोजिट विद्यालय के बच्चों पर मंडरा रहा हादसे का साया
(सईद पठान की रिपोर्ट)
संतकबीरनगर। नाथनगर ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम पंचायत हरपुर के कंपोजिट विद्यालय प्रांगण में खड़ा एक खण्डहर भवन बच्चों की सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा बन चुका है। कभी इस भवन में क्षेत्र की साधन सहकारी समिति संचालित होती थी, लेकिन समिति के अन्यत्र स्थानांतरित होने के बाद यह इमारत जर्जर अवस्था में छोड़ दी गई। अब यह भवन आए दिन अपने आप टूटकर गिरता रहता है, जिससे विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों के चोटिल होने और किसी बड़ी दुर्घटना की आशंका बनी हुई है।
ग्राम प्रधान और विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने इस संबंध में कई बार जिम्मेदार अधिकारियों को अवगत कराया है। उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी है कि अगर समय रहते इस खंडहर भवन को ध्वस्त नहीं किया गया तो यह कभी भी गंभीर हादसे का कारण बन सकता है। इसके बावजूद आज तक जिम्मेदार विभाग और अधिकारी कोई ठोस कार्रवाई करने के बजाय मौन साधे हुए हैं।
विद्यालय परिसर में स्थित यह जर्जर भवन न केवल बच्चों की जान के लिए खतरा है, बल्कि उनकी शिक्षा की सहजता और सुरक्षित वातावरण पर भी प्रश्नचिह्न खड़ा कर रहा है। अभिभावक भी इस स्थिति को लेकर चिंतित हैं। उनका कहना है कि जब बच्चे विद्यालय में सुरक्षित ही नहीं हैं तो वे निश्चिंत होकर उन्हें पढ़ाई के लिए कैसे भेजें।
उपेक्षा का शिकार सुरक्षा
स्थानीय लोगों का कहना है कि खंडहर भवन को गिराने की मांग वर्षों से की जा रही है, लेकिन अधिकारियों की लापरवाही के कारण यह अब तक जस का तस खड़ा है। ऐसा प्रतीत होता है मानो जिम्मेदार किसी बड़ी दुर्घटना का इंतजार कर रहे हों।
प्रशासन से उम्मीदें
ग्राम प्रधान और विद्यालय प्रशासन ने पुनः जिला प्रशासन से अपील की है कि बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस खण्डहर भवन का ध्वस्तीकरण तुरंत कराया जाए, ताकि मासूम बच्चों की जान पर मंडरा रहा खतरा समाप्त हो सके।
👉 यह मामला केवल एक विद्यालय का नहीं, बल्कि उस पूरे शिक्षा तंत्र का सवाल है जो बच्चों को सुरक्षित वातावरण देने का दावा करता है। सवाल यह है कि क्या जिम्मेदार विभाग किसी अनहोनी के बाद जागेगा या फिर समय रहते कार्रवाई कर बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करेगा?
Comments
Post a Comment