ऑपरेशन तिगड़ी” से तीन सवारी वालों पर नकेल, #santkabirnagarpolice ने वसूला 4.57 लाख जुर्माना



(सईद पठान की रिपोर्ट)

संतकबीरनगर। पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना के निर्देश पर जिले में शुक्रवार को तीन सवारी चलने वाले वाहनों के विरुद्ध विशेष अभियान #ऑपरेशन_तिगड़ी चलाया गया। #यातायात_सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह अभियान अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सिंह के मार्गदर्शन और #क्षेत्राधिकारी यातायात अभयनाथ मिश्रा के पर्यवेक्षण में संचालित किया गया।

23 अगस्त 2025 को चले इस अभियान के दौरान पुलिस ने न केवल नियम तोड़ने वाले वाहन चालकों पर कार्रवाई की, बल्कि जनमानस को यातायात नियमों की जानकारी भी दी और जागरूक किया। #पुलिस ने लोगों से अपील की कि तीन सवारी न बैठें, वाहन को तेज गति या नशे की हालत में न चलाएं, साथ ही हेलमेट और सीट बेल्ट का अनिवार्य रूप से प्रयोग करें।

📌 ऑपरेशन तिगड़ी में की गई कार्रवाई

1- थाना कोतवाली खलीलाबाद : 87 वाहन, ₹1,16,000 जुर्माना

2- थाना दुधारा : 52 वाहन, ₹60,000 जुर्माना

3- थाना महुली : 20 वाहन, ₹21,000 जुर्माना

4- थाना धनघटा : 33 वाहन, ₹43,000 जुर्माना

5- थाना मेंहदावल : 64 वाहन, ₹63,500 जुर्माना

6- थाना बखिरा : 30 वाहन, ₹29,500 जुर्माना

7- थाना बेलहरकला : 03 वाहन, ₹3,000 जुर्माना

8- थाना धर्मसिंहवा : 05 वाहन, ₹5,000 जुर्माना

9- यातायात पुलिस : 116 वाहन, ₹1,16,000 जुर्माना

कुल मिलाकर जिले में 410 वाहनों से ₹4,57,000 जुर्माना वसूला गया।

इस अभियान से जिले में यातायात नियम तोड़ने वालों में हड़कंप मच गया है। लोगों ने माना कि पुलिस की यह कार्रवाई सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने और दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने की दिशा में सराहनीय कदम है।

Comments

Popular posts from this blog

मीडिया में बड़े बदलाव की जरूरत ?:- डॉ अजय कुमार मिश्रा

डीएम की अध्यक्षता में किसान दिवस : श्री अन्न की खेती के लिए दिया गया जोर

सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा लगायी गयी प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी एवं विकासपरक योजनाओं पर आधारित, तीन दिवसीय प्रदर्शनी का सीडीओ ने किया समापन