झपटमारी पर पुलिस की सख्त कार्यवाही, 6अदद मोबाइल समेत एक अभियुक्त गिरफ्तार



(सईद पठान की रिपोर्ट)

संतकबीरनगर। अपराध पर नकेल कसने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत कोतवाली खलीलाबाद पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने झपटमारी की घटनाओं में संलिप्त एक शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 06 अदद एंड्रायड मोबाइल फोन बरामद किए हैं। गिरफ्तारी पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सिंह के मार्गदर्शन और क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद अजय सिंह के पर्यवेक्षण में की गई।

👉घटना और पृष्ठभूमि

19 फरवरी 2025 को स्टेशन पुरवा निवासी आनंद कुमार सिंह ने थाने में तहरीर देकर बताया था कि जब वे मोती चौराहा रोड, शिव मंदिर के पास पहुंचे, तभी मोटरसाइकिल पर सवार दो अज्ञात युवकों ने उनका मोबाइल फोन झपट्टा मारकर छीन लिया। इस पर थाना कोतवाली खलीलाबाद में मु0अ0सं0 148/2025 धारा 304(1) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। बाद में जांच और बरामदगी के आधार पर इसमें धारा 317(2) बीएनएस की बढ़ोत्तरी की गई।

👉गिरफ्तारी और बरामदगी

पुलिस टीम ने शनिवार को एचआरपीजी कॉलेज स्थित ओपन जिम के पास से अभियुक्त शाहरुख पुत्र इमरान निवासी गुलरिहा शेखापुर थाना मेहदावल, हाल पता भिवंडी, महाराष्ट्र को गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से 06 झपटमार मोबाइल बरामद किए गए।

👉पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा

गिरफ्तार अभियुक्त शाहरुख ने पूछताछ में बताया कि वह मुंबई और खलीलाबाद दोनों जगह लोगों को सड़क पर चलते वक्त मोबाइल से बात करते देख झपट्टा मारकर फोन छीन लेता था। बाद में वह इन्हें ग्राहकों को बेच देता था। बरामद मोबाइल फोन भी उसने इन्हीं घटनाओं के दौरान छीने थे।

👉पुलिस की सख्ती और संदेश

इस गिरफ्तारी ने यह स्पष्ट कर दिया कि पुलिस जनपद में अपराधियों को किसी भी सूरत में बख्शने के मूड में नहीं है। लगातार बढ़ती झपटमारी की घटनाओं पर अंकुश लगाने और अपराधियों के हौसले पस्त करने के लिए पुलिस की यह कार्रवाई अहम मानी जा रही है।

👉गिरफ्तारी करने वाली टीम

इस कार्रवाई में उपनिरीक्षक संजय कुमार यादव, हेड कांस्टेबल आकाश कुमार तथा कांस्टेबल श्याम नारायण शामिल रहे।

👉 इस घटना ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि मोबाइल झपटमारी जैसे अपराधों के पीछे संगठित गिरोह काम कर रहे हैं या ये छोटे स्तर पर सक्रिय शातिर अपराधियों की करतूत है? पुलिस की आगे की जांच इससे पर्दा हटा सकती है।


Comments

Popular posts from this blog

मीडिया में बड़े बदलाव की जरूरत ?:- डॉ अजय कुमार मिश्रा

डीएम की अध्यक्षता में किसान दिवस : श्री अन्न की खेती के लिए दिया गया जोर

सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा लगायी गयी प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी एवं विकासपरक योजनाओं पर आधारित, तीन दिवसीय प्रदर्शनी का सीडीओ ने किया समापन