संतकबीरनगर_पुलिस की बड़ी कामयाबी : सर्विलांस टीम ने 25 लाख मूल्य के 121 गुमशुदा मोबाइल किए बरामद,



(सईद पठान की रिपोर्ट)

संतकबीरनगर। तकनीक का सहारा लेकर अपराध पर अंकुश लगाने और पीड़ितों को न्याय दिलाने की दिशा में #सर्विलांस_सेल ने एक और बड़ी सफलता हासिल की है। जिले के विभिन्न थानों से गुम हुए 121 मोबाइल फोन पुलिस ने ट्रेस कर उनके वास्तविक स्वामियों को सुपुर्द किए। इन मोबाइलों की अनुमानित कीमत लगभग 25 लाख रुपये आंकी गई है।

एसपी के निर्देश पर हुई कार्रवाई

पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर संदीप कुमार मीना के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सिंह के मार्गदर्शन और क्षेत्राधिकारी धनघटा/सर्विलांस सेल प्रियम राजशेखर पाण्डेय के पर्यवेक्षण में यह अभियान चलाया गया। प्रभारी निरीक्षक सर्विलांस सेल अजय कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम ने अथक प्रयास करते हुए जिले के अलग-अलग क्षेत्रों से यह मोबाइल बरामद किए।

खोए मोबाइल लौटे, खिले चेहरे

अपने खोए मोबाइल वापस पाकर लोगों के चेहरों पर संतोष और खुशी साफ झलक रही थी। कई लोग ऐसे भी थे जिनके लिए मोबाइल सिर्फ एक डिवाइस नहीं बल्कि उनकी रोजमर्रा की जिंदगी और आजीविका का अहम साधन था। बरामदगी के दौरान मोबाइल स्वामियों ने पुलिस के प्रयासों की सराहना की और आभार जताया।

तकनीक और जिम्मेदारी का संगम

पुलिस अधीक्षक ने पहले ही सर्विलांस टीम को स्पष्ट निर्देश दिए थे कि गुमशुदा मोबाइल की शत-प्रतिशत बरामदगी सुनिश्चित की जाए। यही कारण है कि टीम ने आधुनिक तकनीक और सटीक रणनीति का उपयोग कर बड़ी संख्या में मोबाइल ढूंढ निकाले।

जनता के लिए जरूरी जानकारी

पुलिस ने बताया कि कोई भी व्यक्ति अपने चोरी या गुम हुए मोबाइल की शिकायत CEIR.GOV.IN पोर्टल पर दर्ज कर सकता है। इसके लिए मोबाइल धारक को अपना आधार कार्ड, मोबाइल का बिल, थाने में दर्ज गुमशुदगी की रिपोर्ट, सिम नंबर, मोबाइल का IMEI नंबर और मॉडल नंबर उपलब्ध कराना आवश्यक है। शिकायत दर्ज होने के बाद गुम मोबाइल का ट्रेसिंग व ब्लॉकिंग कार्य तेजी से किया जाता है।

Comments

Popular posts from this blog

मीडिया में बड़े बदलाव की जरूरत ?:- डॉ अजय कुमार मिश्रा

डीएम की अध्यक्षता में किसान दिवस : श्री अन्न की खेती के लिए दिया गया जोर

सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा लगायी गयी प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी एवं विकासपरक योजनाओं पर आधारित, तीन दिवसीय प्रदर्शनी का सीडीओ ने किया समापन