आपदा में मानवता के प्रहरी: संतकबीरनगर में सप्ताह भर चलने वाला आपदा मित्रों का प्रशिक्षण शुरू"



(सईद पठान की रिपोर्ट)

संतकबीरनगर। आपदा के समय मानव जीवन को सुरक्षित रखने और समाज में संवेदनशीलता की भावना को मजबूत करने के उद्देश्य से सोमवार को जिले के अग्निशमन केंद्र पर आपदा मित्र के लिए एक विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ,जो पूरे एक सप्ताह चलेगा,  यह प्रशिक्षण अग्निशमन विभाग लखनऊ मुख्यालय के आदेश और पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर के निर्देशन में आयोजित किया जा रहा है। प्रशिक्षण कार्यक्रम की कमान अग्निशमन अधिकारी अशोक कुमार यादव ने संभाली।

इस एक सप्ताह के विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिले के दर्जनों आपदा मित्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रशिक्षण का उद्देश्य केवल तकनीकी जानकारी देना नहीं, बल्कि आपदा की घड़ी में त्वरित निर्णय लेने और मानवीय संवेदनाओं को जीवित रखने की सीख देना है। आपदा चाहे बाढ़ की हो, आगजनी की या फिर भूकंप जैसी प्राकृतिक आपदा की—समाज को बचाने में आपदा मित्र की भूमिका अहम साबित होती है।

अग्निशमन अधिकारी अशोक कुमार यादव ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि "आपदा मित्र केवल एक प्रशिक्षित स्वयंसेवक नहीं, बल्कि मानवता का प्रहरी होता है। जब हर कोई संकट की घड़ी में खुद को बचाने की कोशिश करता है, तब आपदा मित्र दूसरों की जान बचाने के लिए आगे बढ़ते हैं।"

यह प्रशिक्षण जिले में आपदा प्रबंधन की क्षमता को मजबूत करेगा। अब तक आपदा के समय प्रशासनिक और पुलिस बल ही मोर्चा संभालते रहे हैं, लेकिन इस पहल से आम नागरिकों में भी जागरूकता और जिम्मेदारी की भावना बढ़ेगी। प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को आग बुझाने की तकनीक, प्राथमिक उपचार, डूबते व्यक्ति को बचाने के उपाय, राहत कार्यों में समन्वय और संचार व्यवस्था को सुचारु रखने जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी दी जाएगी।

इस कार्यक्रम का सामाजिक महत्व इसलिए भी है क्योंकि आपदा मित्र ग्रामीण और शहरी दोनों स्तरों पर संकट के समय प्रशासन और जनता के बीच सेतु का काम करेंगे। जिस जिले में ऐसे प्रशिक्षित स्वयंसेवक होंगे, वहां की आपदा प्रबंधन व्यवस्था निश्चित ही अधिक सक्षम और प्रभावी हो जाएगी।

सच यह है कि यह पहल केवल प्रशिक्षण तक सीमित नहीं है, बल्कि यह एक संदेश है—आपदा के समय सिर्फ सरकार या प्रशासन नहीं, बल्कि पूरा समाज मिलकर एक-दूसरे का संबल बने।

Comments

Popular posts from this blog

मीडिया में बड़े बदलाव की जरूरत ?:- डॉ अजय कुमार मिश्रा

डीएम की अध्यक्षता में किसान दिवस : श्री अन्न की खेती के लिए दिया गया जोर

सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा लगायी गयी प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी एवं विकासपरक योजनाओं पर आधारित, तीन दिवसीय प्रदर्शनी का सीडीओ ने किया समापन