तामेश्वरनाथ मंदिर कॉरिडोर परियोजना पर कलेक्ट्रेट सभागार में हुई महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक, पर्यटन और सांस्कृतिक विकास की दिशा में बड़े कदम की तैयारी

(सईद पठान की रिपोर्ट) संतकबीरनगर। कलेक्ट्रेट सभागार में शनिवार को तामेश्वरनाथ मंदिर कॉरिडोर परियोजना को लेकर पर्यटन विभाग के अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता माननीय जिलाधिकारी ने की। इस अवसर पर सदर विधायक अंकुरराज तिवारी, मुख्य विकास अधिकारी सहित संबंधित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में परियोजना की विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत की गई और कॉरिडोर के विकास से क्षेत्रीय आस्था, संस्कृति एवं पर्यटन को किस प्रकार बढ़ावा मिलेगा, इस पर गहन चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि यह परियोजना केवल अवसंरचनात्मक विकास तक सीमित न रहकर धार्मिक आस्था और सांस्कृतिक धरोहर को सहेजने का माध्यम भी बने। बैठक में इस बात पर विशेष जोर दिया गया कि तामेश्वरनाथ मंदिर का महत्व केवल धार्मिक दृष्टि से ही नहीं, बल्कि ऐतिहासिक और पर्यटन की दृष्टि से भी अत्यंत महत्वपूर्ण है। कॉरिडोर विकसित होने से न केवल श्रद्धालुओं की सुविधा बढ़ेगी बल्कि स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी नया बल मिलेगा। आसपास के क्षेत्रों में रोजगार सृजन और व्यापारिक गतिविधियों को प्रोत्साहन ...