Posts

तामेश्वरनाथ मंदिर कॉरिडोर परियोजना पर कलेक्ट्रेट सभागार में हुई महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक, पर्यटन और सांस्कृतिक विकास की दिशा में बड़े कदम की तैयारी

Image
(सईद पठान की रिपोर्ट) संतकबीरनगर। कलेक्ट्रेट सभागार में शनिवार को तामेश्वरनाथ मंदिर कॉरिडोर परियोजना को लेकर पर्यटन विभाग के अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता माननीय जिलाधिकारी ने की। इस अवसर पर सदर विधायक अंकुरराज तिवारी, मुख्य विकास अधिकारी सहित संबंधित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में परियोजना की विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत की गई और कॉरिडोर के विकास से क्षेत्रीय आस्था, संस्कृति एवं पर्यटन को किस प्रकार बढ़ावा मिलेगा, इस पर गहन चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि यह परियोजना केवल अवसंरचनात्मक विकास तक सीमित न रहकर धार्मिक आस्था और सांस्कृतिक धरोहर को सहेजने का माध्यम भी बने। बैठक में इस बात पर विशेष जोर दिया गया कि तामेश्वरनाथ मंदिर का महत्व केवल धार्मिक दृष्टि से ही नहीं, बल्कि ऐतिहासिक और पर्यटन की दृष्टि से भी अत्यंत महत्वपूर्ण है। कॉरिडोर विकसित होने से न केवल श्रद्धालुओं की सुविधा बढ़ेगी बल्कि स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी नया बल मिलेगा। आसपास के क्षेत्रों में रोजगार सृजन और व्यापारिक गतिविधियों को प्रोत्साहन ...

लापरवाही पर सख्त फैसला: जिला उपभोक्ता आयोग ने स्पर्श हॉस्पिटल और बीमा कंपनी को दिया तीन लाख मुआवज़ा देने का आदेश

Image
(सईद पठान की रिपोर्ट) संतकबीरनगर। चिकित्सा सेवाओं में लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए जिला उपभोक्ता आयोग संतकबीरनगर ने एक अहम फैसला सुनाया है। आयोग ने स्पर्श हॉस्पिटल डडवा, जनरल सर्जन डॉ. राकेश कुमार चौधरी तथा ओरिएंटल बीमा कंपनी को आदेशित किया है कि वे पीड़ित महिला उपभोक्ता को तीन लाख रुपए आर्थिक क्षतिपूर्ति के साथ-साथ एक जनवरी 2018 से अंतिम भुगतान की तिथि तक 10 प्रतिशत वार्षिक ब्याज दें। इसके अतिरिक्त आयोग ने पीड़िता को शारीरिक और मानसिक पीड़ा के लिए एक लाख रुपए तथा मुकदमे का खर्च दस हजार रुपए अदा करने का आदेश भी दिया है। मामला क्या है? ग्राम राउतपार, पोस्ट चन्दहर (जनपद संतकबीरनगर) की संगीता पत्नी राकेश कुमार ने आयोग में परिवाद दाखिल कर बताया कि उन्हें पेट दर्द की समस्या थी। जांच के बाद स्पर्श हॉस्पिटल के डॉक्टर राकेश कुमार चौधरी ने गॉलब्लैडर का ऑपरेशन करने की सलाह दी। एक दिसंबर 2017 को भर्ती कर ऑपरेशन किया गया और 8 दिसंबर को डिस्चार्ज कर दिया गया। इस दौरान ऑपरेशन व दवा पर कुल ₹16,956 का खर्च हुआ। लेकिन आरोप है कि ऑपरेशन लापरवाहीपूर्वक किया गया, जिससे ऑपरेशन स्थल पर गंभीर संक्रमण ...

नेट परीक्षा में आदर्श कश्यप की सफलता से क्षेत्र में खुशी की लहर: परिवार और समाज के लिए गर्व का क्षण, शिक्षकों ने दी शुभकामनाएं

Image
(रिपोर्ट - मोनिका कश्यप) महाराजगंज। शिक्षा जगत में एक और सुनहरा अध्याय जुड़ है। जनपद के आदर्श कश्यप पुत्र कृपा शंकर कश्यप ने वर्ष 2025 जून में आयोजित नेट परीक्षा (राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा) में सफलता प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। इस उपलब्धि से न केवल उनके परिवार, बल्कि पूरे महाविद्यालय परिवार और क्षेत्र की जनता में हर्ष का वातावरण व्याप्त है। आदर्श कश्यप ने परास्नातक की पढ़ाई राम रतन पी.जी. कॉलेज, रामपुर मंसूरगंज, महराजगंज से पूरी की थी, जहाँ वे प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए थे। अपनी मेहनत और समर्पण के बल पर उन्होंने नेट जैसी कठिन परीक्षा में सफलता अर्जित की, जो शिक्षा और शोध के क्षेत्र में नए अवसरों के द्वार खोलती है। 📌 शिक्षा जगत और समाज में उत्साह नेट जैसी राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा में सफलता केवल व्यक्तिगत उपलब्धि नहीं होती, बल्कि यह संस्थान और क्षेत्र की शैक्षणिक गुणवत्ता को भी दर्शाती है। यही कारण है कि आदर्श की सफलता से महाविद्यालय और समाज के हर वर्ग में उत्साह की लहर है। 📌 बधाइयों की झड़ी इस अवसर पर महाविद्यालय परिवार और क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों ने आदर्श कश...

संतकबीरनगर में पुलिस प्रशासनिक फेरबदल, एसपी संदीप कुमार मीना ने किए 44 अधिकारियों के तबादले

Image
(सईद पठान की रिपोर्ट) संतकबीरनगर। जनपद में कानून-व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने तथा कार्यप्रणाली को पारदर्शी और प्रभावी बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक श्री संदीप कुमार मीना ने बड़े पैमाने पर पुलिस अधिकारियों का स्थानांतरण किया है। इस फेरबदल में निरीक्षकों, उपनिरीक्षकों तथा महिला उपनिरीक्षकों सहित कुल 44 पुलिस अधिकारियों को नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह स्थानांतरण कानून-व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखने और पुलिसिंग में गति लाने के लिए आवश्यक था। जिन अधिकारियों का स्थानांतरण हुआ है, उनमें कुछ को महत्वपूर्ण थानों की कमान दी गई है, तो कुछ को अपराध शाखा और विभिन्न पुलिस चौकियों का प्रभार सौंपा गया है। इस फेरबदल में निरीक्षक विनोद कुमार राय को अपराध निरीक्षक खलीलाबाद, निरीक्षक रामेश्वर यादव को अपराध निरीक्षक धनघटा तथा निरीक्षक ओम प्रकाश यादव को अपराध निरीक्षक मेहदावल की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं, महिला उपनिरीक्षक संगीता विश्वकर्मा को महिला थाना और पिंक बूथ खलीलाबाद का प्रभार सौंपा गया है। इसी तरह अंजली सरोज को थाना बखिरा के साथ पिंक बूथ बखिरा तथा शि...

संतकबीरनगर_पुलिस की बड़ी कामयाबी : सर्विलांस टीम ने 25 लाख मूल्य के 121 गुमशुदा मोबाइल किए बरामद,

Image
(सईद पठान की रिपोर्ट) संतकबीरनगर। तकनीक का सहारा लेकर अपराध पर अंकुश लगाने और पीड़ितों को न्याय दिलाने की दिशा में #सर्विलांस_सेल ने एक और बड़ी सफलता हासिल की है। जिले के विभिन्न थानों से गुम हुए 121 मोबाइल फोन पुलिस ने ट्रेस कर उनके वास्तविक स्वामियों को सुपुर्द किए। इन मोबाइलों की अनुमानित कीमत लगभग 25 लाख रुपये आंकी गई है। एसपी के निर्देश पर हुई कार्रवाई पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर संदीप कुमार मीना के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सिंह के मार्गदर्शन और क्षेत्राधिकारी धनघटा/सर्विलांस सेल प्रियम राजशेखर पाण्डेय के पर्यवेक्षण में यह अभियान चलाया गया। प्रभारी निरीक्षक सर्विलांस सेल अजय कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम ने अथक प्रयास करते हुए जिले के अलग-अलग क्षेत्रों से यह मोबाइल बरामद किए। खोए मोबाइल लौटे, खिले चेहरे अपने खोए मोबाइल वापस पाकर लोगों के चेहरों पर संतोष और खुशी साफ झलक रही थी। कई लोग ऐसे भी थे जिनके लिए मोबाइल सिर्फ एक डिवाइस नहीं बल्कि उनकी रोजमर्रा की जिंदगी और आजीविका का अहम साधन था। बरामदगी के दौरान मोबाइल स्वामियों ने पुलिस के प्रयासों की सराहना की और आभार जताया। ...

थाना समाधान दिवस पर डीएम और एसपी ने सुनी जनता की समस्याएँ, अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश

Image
(सईद पठान की रिपोर्ट) संतकबीरनगर। शासन की मंशा के अनुरूप जिले में थाना समाधान दिवस का आयोजन नियमित रूप से किया जा रहा है ताकि जनता की समस्याओं का निस्तारण थाने के स्तर पर ही किया जा सके। इसी क्रम में शनिवार को जिलाधिकारी आलोक कुमार और पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीणा संयुक्त रूप से थाना दुधारा पहुँचे और मौके पर मौजूद फरियादियों की समस्याएँ सुनीं। थाना परिसर में आयोजित इस समाधान दिवस में बड़ी संख्या में ग्रामीण अपनी-अपनी शिकायतें लेकर पहुँचे। भूमि विवाद, राजस्व संबंधी मामलों, आपसी झगड़े, पारिवारिक विवाद और पुलिस से जुड़े प्रकरणों पर अधिकारियों ने गंभीरता से सुनवाई की। जिलाधिकारी ने राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिया कि लंबित मामलों का शीघ्र निस्तारण सुनिश्चित करें। वहीं पुलिस अधीक्षक ने थानाध्यक्ष और अन्य पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनता की शिकायतों पर संवेदनशीलता के साथ कार्यवाही करें और किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। दोनों शीर्ष अधिकारियों ने स्पष्ट संदेश दिया कि थाना समाधान दिवस केवल औपचारिकता न रह जाए बल्कि वास्तव में यह ग्रामीण जनता के लिए न्याय और ...

न्याय के मंदिर में भ्रष्टाचार का घिनौना खेल": "लेखपाल की रिश्वतखोरी का काला चेहरा बेनकाब,

Image
(सईद पठान की रिपोर्ट) संतकबीरनगर। खलीलाबाद तहसील क्षेत्र में शुक्रवार को उस समय हड़कंप मच गया जब एंटी करप्शन टीम ने तहसील के लेखपाल रामअवध को 5,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी की यह कार्रवाई न केवल भ्रष्टाचार पर सीधी चोट है, बल्कि आम जनता के भीतर वर्षों से पल रहे उस आक्रोश और बेबसी को भी सामने लाती है, जिसमें उन्हें अपने ही हक़ और अधिकार पाने के लिए रिश्वत देने पर मजबूर होना पड़ता है। मामला मगहर निवासी बेलाल अहमद से जुड़ा है। उन्होंने अपनी भूमि की पैमाइश करवाने के लिए आवेदन किया था, लेकिन आरोप है कि लेखपाल ने इस कार्य को करने के एवज में 5,000 रुपये की रिश्वत की मांग की। पीड़ित ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन विभाग से की। शिकायत की सत्यता की जांच के बाद टीम ने जाल बिछाया और तय स्थान पर लेखपाल को पैसे लेते हुए रंगे हाथ दबोच लिया। गिरफ्तारी की इस घटना से तहसील कार्यालय में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। जिस विभाग को न्याय और सेवा का प्रतीक माना जाता है, वही यदि भ्रष्टाचार का गढ़ बन जाए तो आम जनता का भरोसा टूटना लाजमी है। ग्रामीण इलाकों में गरीब किसान, मजदूर और सा...