Posts

Showing posts from September, 2025

यूपी के 121 राजनीतिक दलों पर कार्रवाई की तलवार, 6 साल से चुनाव न लड़ने पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने की सख्त सुनवाई

Image
(Report - Mohammad Sayeed Pathan) लखनऊ/संतकबीरनगर ।  भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने उन राजनीतिक दलों की सुनवाई की जो पिछले 6 वर्षों से किसी भी लोकसभा या विधानसभा चुनाव में हिस्सा नहीं ले रहे हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय, लखनऊ में हुई इस सुनवाई में प्रदेश में पंजीकृत 121 राजनीतिक दलों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था। इनमें से 2 और 3 सितम्बर को हुई कार्यवाही में अब तक 55 दलों ने ही अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है। 51 दलों को बुलाया, 17 ही पहुंचे 3 सितम्बर को सुनवाई के लिए 51 दलों को बुलाया गया था, लेकिन सिर्फ 17 दल ही पहुंचे। सुनवाई के दौरान दलों से अंशदान रिपोर्ट, ऑडिट रिपोर्ट और चुनावी खर्च का पूरा ब्यौरा मांगा गया। साथ ही दलों के ईमेल, मोबाइल नंबर और वर्तमान पते की पुष्टि की गई। सीईओ का सख्त संदेश मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने स्पष्ट कहा— हर दल को 30 सितम्बर तक अंशदान रिपोर्ट और 31 अक्टूबर तक वार्षिक ऑडिट रिपोर्ट देनी होगी। लोकसभा चुनाव के बाद 90 दिन और विधानसभा चुनाव के बाद 75 दिन में आय-व्यय का ...

बिना हेलमेट और तीन सवारी वालों पर शिकंजा, 95 वाहन चालकों पर ₹95 हजार जुर्माना

Image
सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए चला विशेष अभियान (सईद पठान की रिपोर्ट) संतकबीरनगर।  त्योहारों से पहले सड़क सुरक्षा को लेकर जिले में पुलिस ने सख़्ती बढ़ा दी है। पुलिस अधीक्षक  संदीप कुमार मीना के निर्देशन और अपर पुलिस अधीक्षक  सुशील कुमार सिंह के मार्गदर्शन में बुधवार को तीन सवारी और बिना हेलमेट वाहन चलाने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया। इस दौरान नियम तोड़ने वाले 95 वाहन चालकों से कुल ₹95,000 का जुर्माना वसूला गया। यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के उद्देश्य से क्षेत्राधिकारी यातायात  अभयनाथ मिश्रा के पर्यवेक्षण में अभियान के दौरान सिर्फ चालान ही नहीं काटे गए, बल्कि आम नागरिकों को सड़क सुरक्षा नियमों की अहमियत भी समझाई गई। पुलिस ने साफ किया कि हेलमेट और यातायात नियम सिर्फ चालान से बचने का उपाय नहीं, बल्कि जिंदगी बचाने की ढाल हैं। सड़क किनारे अतिक्रमण हटाया, ठेलों के लिए तय हुई जगह अभियान के दौरान मेंहदावल बाईपास पर सड़क किनारे फैले अतिक्रमण को हटवाया गया। गरीब ठेला संचालकों के लिए अलग जगह निर्धारित की गई ताकि उन्हें भी रोज़गार का अवसर मिले औ...

मिशन शक्ति की बड़ी सफलता : मासूम के साथ दरिंदगी करने वाला अपराधी गिरफ्तार

Image
(Report - Mohammad Sayeed Pathan) संतकबीरनगर। समाज को झकझोर देने वाली घटनाओं में सबसे संवेदनशील अपराध तब होता है, जब मासूम बच्चियों की अस्मिता पर वार किया जाए। ऐसा ही मामला जिले के खलीलाबाद क्षेत्र से सामने आया, जहां एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने मात्र 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया। यह गिरफ्तारी न सिर्फ कानून की जीत है, बल्कि उन तमाम परिवारों के लिए भरोसा भी है जो न्याय की उम्मीद पुलिस और प्रशासन से लगाए बैठे हैं। मिशन शक्ति के तहत त्वरित कार्रवाई पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर संदीप कुमार मीना के निर्देशन और अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सिंह के मार्गदर्शन में, क्षेत्राधिकारी अजय सिंह के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार पांडेय की टीम ने यह सफलता हासिल की। अभियुक्त राजू पुत्र निन्कू प्रसाद निवासी महादेवा, थाना कोतवाली खलीलाबाद को पुलिस ने सूर्यनारायण इंटर कॉलेज के पास से गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना कर दिया। घटना का सिलसिला 2 सितम्बर 2025 को पीड़िता की मां ने थाना कोतवाली खलीलाबाद में तहरीर दी थी कि उसकी नाबालिग पुत्री के साथ आरोपी ने दुष्कर्म किया...

पेट्रोल पम्प द्वारा ग्राहक की जेब पर डाका : 50 लीटर का दाम, जांच में निकला सिर्फ 44 लीटर पेट्रोल”

Image
(सईद पठान की रिपोर्ट) संतकबीरनगर। जिले के खलीलाबाद कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत मनियरा स्थित पेट्रोल पंप एक बार फिर चर्चा में है। यहां पेट्रोल भरवाने आए एक ग्राहक ने कार की टंकी को फुल करने को कहा, पेट्रोल 49.700 लीटर पेट्रोल के पैसे देने पड़े, लेकिन संदेह होने पर जांच में सामने आया कि उसकी गाड़ी में मात्र 44 लीटर ही पेट्रोल डाला गया। यानी ग्राहक से सीधे तौर पर 5.7 लीटर पेट्रोल की ठगी कर ली गई। बाट-माप विभाग की कार्रवाई मामले की शिकायत पर पहुंची बाट-माप विभाग की टीम ने जांच की और पंप के नाजिल को तत्काल प्रभाव से सील कर दिया। विभागीय अधिकारियों ने पुष्टि की कि ग्राहकों के साथ घटतौली का खेल चल रहा था। लेकिन खबर लिखे जाने तक पेट्रोल पम्प संचालक की तरफ से मामले को लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली हैं। पुराना इतिहास भी संदिग्ध यह वही पेट्रोल पंप है, जिसका नाम पहले भी घटतौली के मामलों में आ चुका है। विगत वर्षों में यहां इसी तरह का मामला पकड़ा गया था, लेकिन उस वक्त माननीयों के हस्तक्षेप से सुलह-समझौते के जरिए मामला दबा दिया गया था। जिम्मेदारों की भूमिका पर सवाल स्थानीय लोगों का आरोप है कि बाट माप वि...

मुख्यमंत्री के शहर गोरखपुर में गुंडई का तांडव : गश्त के दौरान दरोगा और कांस्टेबल पर चाकू से हमला

Image
(सईद पठान की रिपोर्ट) #गोरखपुर। #उत्तर_प्रदेश के गोरखपुर जिले में कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करने वाली घटना सामने आई है। थाना खोराबार क्षेत्र में गश्त कर रही पुलिस टीम पर मनबढ़ युवक ने सरेआम चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में सब इंस्पेक्टर अनूप कुमार सरोज और कांस्टेबल राजेश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना का विवरण जानकारी के मुताबिक, पुलिस की टीम सोमवार देर रात गश्त पर निकली थी। इसी दौरान आरोपी दुर्गेश पासवान से पुलिस की कहासुनी हो गई। विवाद बढ़ने पर आरोपी ने अचानक चाकू निकालकर सब इंस्पेक्टर और कांस्टेबल पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। आरोपी गिरफ्तार हमले की सूचना मिलते ही मौके पर अतिरिक्त पुलिस बल पहुंचा और आरोपी दुर्गेश पासवान को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया गया। क्षेत्राधिकारी कैंट से मिली जानकारी के अनुसार उसके खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है,आगे की कार्रवाई की जा रही है। बढ़ता मनोबल, घटता खौफ गौरतलब है कि प्रदेश सरकार अपराधियों पर सख्त कार्रवाई के दावे कर...

कुशीनगरमें ऑपरेशन मजनू जारी, अब तक 124 मनचलों पर हुई कार्रवाई

Image
(सईद पठान की रिपोर्ट) कुशीनगर। उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा छेड़छाड़ और महिला सुरक्षा से जुड़े अपराधों पर नकेल कसने के लिए चलाया जा रहा ‘ऑपरेशन मजनू’ लगातार चर्चा में है। इसी क्रम में कुशीनगर पुलिस ने अब तक 124 युवकों पर कार्रवाई की है, जिन्हें स्कूल, कॉलेज और सार्वजनिक स्थानों के बाहर छात्राओं व महिलाओं से छेड़खानी या बदतमीज़ी करते हुए पकड़ा गया। पुलिस की यह सख्ती मनचलों पर सीधे असर डाल रही है। कई युवकों को मौके पर ही चेतावनी दी गई, जबकि कुछ को उनके अभिभावकों को बुलाकर सख्त हिदायत के साथ छोड़ दिया गया। वहीं, दो युवक ऐसे भी मिले जो बार-बार छेड़छाड़ की घटनाओं में शामिल पाए गए। इनका ‘स्पेशल ट्रीटमेंट’ पुलिस ने सार्वजनिक रूप से किया, ताकि दूसरों को सबक मिले। महिला सुरक्षा के लिए ठोस पहल ऑपरेशन मजनू’ का मकसद साफ है— स्कूल, कॉलेज, बाजार या अन्य भीड़भाड़ वाली जगहों पर महिलाओं के साथ किसी भी तरह की बदसलूकी करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस का मानना है कि जब मनचलों की खातिरदारी खुलेआम होगी, तभी उनका मनोवैज्ञानिक इलाज भी होगा और वे दोबारा अपराध करने से पहले कई बार सोचेंगे। जनता का समर्थन स्थान...

संतकबीरनगर पुलिस की बड़ी सफलता : झपटमारी गिरोह का पर्दाफाश, तीन मंगलसूत्र के साथ तीन गिरफ्तार

Image
(सईद पठान की रिपोर्ट) संतकबीरनगर। जिले में महिलाओं के मंगलसूत्र छीनकर फरार होने वाली घटनाओं का सिलसिला लोगों में दहशत का कारण बना हुआ था। लगातार मिल रही शिकायतों के बाद पुलिस अधीक्षक  संदीप कुमार मीना के निर्देशन और अपर पुलिस अधीक्षक  सुशील कुमार सिंह के मार्गदर्शन में थाना कोतवाली खलीलाबाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सोमवार को तीन झपटमारों को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से तीन मंगलसूत्र और घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है। गिरफ्तार अभियुक्तों में दो संतकबीरनगर और एक बस्ती जिले का निवासी है। दो जिलों की घटनाओं का खुलासा गिरफ्तार अभियुक्त महिपाल, सूरज अग्रहरी (दोनों निवासी लहुरादेवा, खलीलाबाद) और रोहित (निवासी जगदीशपुर, मुण्डेरवा, बस्ती) ने पूछताछ में कुल तीन घटनाओं में शामिल होने की बात कबूल की। पहली घटना 18 अगस्त को बस्ती जिले के भैंसापांडे गांव में हुई, जहां खेत में काम कर रही महिला के गले से मंगलसूत्र झपट लिया गया। दूसरी घटना 28 अगस्त को चुरेब रेलवे क्रॉसिंग के पास और तीसरी घटना 29 अगस्त को चंगेरा मंगेरा गांव के पास घटित हुई, जहां महिलाओं को निशा...

त्योहारों की सुरक्षा को लेकर पुलिस अधीक्षक का पैदल गश्त, जनता को दिया सुरक्षा का भरोसा

Image
(सईद पठान की रिपोर्ट) संतकबीरनगर । आगामी त्यौहारों को सकुशल व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक श्री संदीप कुमार मीना ने सोमवार 01 सितम्बर 2025 को थाना कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र में पैदल गश्त किया। यह गश्त मेंहदावल बाईपास से गोला बाजार तक निकाला गया, जिसमें पर्याप्त पुलिस बल मौजूद रहा। त्योहारों गणेश प्रतिमा विसर्जन, ईद मिलादुन्नबी और विश्वकर्मा पूजा को देखते हुए यह पहल की गई। गश्त के दौरान एसपी ने आम नागरिकों से संवाद स्थापित करते हुए सुरक्षा का भरोसा दिलाया और कहा कि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने लोगों से आपसी भाईचारे और सौहार्द के साथ त्योहार मनाने की अपील की। पैदल गश्त के दौरान पुलिस अधीक्षक ने संबंधित अधिकारियों को सड़क और चौराहों पर किए गए अवैध अतिक्रमण को तत्काल हटवाने के निर्देश दिए। वहीं, दुकानदारों से अपने प्रतिष्ठानों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने की भी अपील की, जिससे सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत हो सके। इस मौके पर क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद अजय सिंह, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली खलीलाबाद पंकज कुमार पाण्डेय, पुलिस अधीक्षक ...

संतकबीरनगर पुलिस का अभियान: अवैध बसों और अनधिकृत डीजे पर कसी नकेल, ₹1.92 लाख से अधिक वसूला जुर्माना

Image
(सईद पठान की रिपोर्ट) संतकबीरनगर।  यातायात सुरक्षा और कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक श्री संदीप कुमार मीना के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक श्री सुशील कुमार सिंह के मार्गदर्शन तथा क्षेत्राधिकारी यातायात श्री अभयनाथ मिश्रा के पर्यवेक्षण में सोमवार को जिलेभर में एक विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान में अवैध प्राइवेट बसों और अनधिकृत डीजे के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई। पुलिस द्वारा चलाए गए इस अभियान के तहत 02 बसों को सीज किया गया, 12 बसों और 01 डीजे का चालान किया गया। वहीं यातायात नियमों के उल्लंघन पर जनपद के विभिन्न थानों और यातायात पुलिस की कार्रवाई में कुल 105 वाहनों से ₹1,92,500 का जुर्माना वसूला गया। थानोंवार जुर्माना वसूली – कोतवाली खलीलाबाद पुलिस – 03 वाहन, ₹3,000 थाना धनघटा – 18 वाहन, ₹19,500 थाना महुली – 10 वाहन, ₹8,500 थाना बखिरा – 05 वाहन, ₹4,500 थाना बेलहरकला – 10 वाहन, ₹7,000 थाना धर्मसिंहवा – 11 वाहन, ₹11,000 यातायात पुलिस – 48 वाहन, ₹1,39,000 अतिक्रमण हटवाया, लोगों को किया जागरूक अभियान के दौरान क्षेत्राधिकार...

🚦 संतकबीरनगर : मेहदावल बाईपास पर यातायात व्यवस्था का नया मॉडल, यातायात प्रभारी परमहंस की पहल बनी चर्चा का विषय

Image
(सईद पठान की रिपोर्ट) संतकबीरनगर। यातायात पुलिस अक्सर लोगों की आलोचना का शिकार बनती रही है। चाहे दिन-रात सड़क पर ड्यूटी निभाकर यातायात व्यवस्था बनाए रखने की कोशिश करे, फिर भी आमजन की नाराज़गी पुलिस पर भारी पड़ जाती है। लेकिन इसी आलोचना के बीच खलीलाबाद में यातायात प्रभारी परमहंस ने अपने कार्यों से न केवल आमजन बल्कि बस चालकों, परिचालकों और यात्रियों का विश्वास भी जीतना शुरू कर दिया है। खलीलाबाद का मेहदावल बाईपास चौराहा लंबे समय से एक बड़ी समस्या से जूझ रहा था। यह चौराहा जिले का सबसे व्यस्ततम मार्ग बन चुका है, लेकिन यहां बस स्टैंड की व्यवस्था न होने से यातायात अव्यवस्थित रहता था। बस चालक और परिचालक सवारियों को बैठाने के लिए सड़क किनारे गाड़ियाँ रोकते थे, जिससे जाम और दुर्घटनाओं का खतरा हमेशा बना रहता था। यात्रियों को भी असुविधा झेलनी पड़ती थी। इसी चुनौती को देखते हुए यातायात प्रभारी परमहंस ने एक नई पहल की। उन्होंने बसों के लिए बैरिकेडिंग कर अलग लेन बनवा दी, जहाँ गाड़ियाँ क्रम से खड़ी होकर यात्रियों को बैठा और उतारा जा सके। इस व्यवस्था से न केवल यातायात जाम की समस्या खत्म हुई बल्कि यात्रि...