संतकबीरनगर पुलिस का अभियान: अवैध बसों और अनधिकृत डीजे पर कसी नकेल, ₹1.92 लाख से अधिक वसूला जुर्माना
(सईद पठान की रिपोर्ट)
संतकबीरनगर। यातायात सुरक्षा और कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक श्री संदीप कुमार मीना के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक श्री सुशील कुमार सिंह के मार्गदर्शन तथा क्षेत्राधिकारी यातायात श्री अभयनाथ मिश्रा के पर्यवेक्षण में सोमवार को जिलेभर में एक विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान में अवैध प्राइवेट बसों और अनधिकृत डीजे के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई।
पुलिस द्वारा चलाए गए इस अभियान के तहत 02 बसों को सीज किया गया, 12 बसों और 01 डीजे का चालान किया गया। वहीं यातायात नियमों के उल्लंघन पर जनपद के विभिन्न थानों और यातायात पुलिस की कार्रवाई में कुल 105 वाहनों से ₹1,92,500 का जुर्माना वसूला गया।
थानोंवार जुर्माना वसूली –
-
कोतवाली खलीलाबाद पुलिस – 03 वाहन, ₹3,000
-
थाना धनघटा – 18 वाहन, ₹19,500
-
थाना महुली – 10 वाहन, ₹8,500
-
थाना बखिरा – 05 वाहन, ₹4,500
-
थाना बेलहरकला – 10 वाहन, ₹7,000
-
थाना धर्मसिंहवा – 11 वाहन, ₹11,000
-
यातायात पुलिस – 48 वाहन, ₹1,39,000
अतिक्रमण हटवाया, लोगों को किया जागरूक
अभियान के दौरान क्षेत्राधिकारी यातायात की मौजूदगी में सड़क किनारे से अतिक्रमण भी हटवाया गया। इस दौरान पुलिस ने लोगों को समझाया कि अवैध बसों और अनधिकृत डीजे न केवल कानून का उल्लंघन हैं बल्कि सड़क दुर्घटनाओं और जन असुविधा के भी बड़े कारण बनते हैं।
यातायात नियमों का पालन करने की अपील
पुलिस ने इस अभियान के दौरान वाहन चालकों और आम जनता से अपील की कि—
-
वाहन चलाते समय तीन सवारी न बैठाएं
-
बिना नंबर प्लेट के वाहन न चलाएं
-
नशे की हालत में गाड़ी न चलाएं
-
ओवरस्पीड से वाहन चलाने से बचें
-
वाहन चलाते समय हेलमेट और सीट बेल्ट का अनिवार्य रूप से प्रयोग करें
साथ ही लोगों से यह भी आग्रह किया गया कि वे अपने परिवार, रिश्तेदारों और परिचितों को भी यातायात नियमों का पालन करने हेतु प्रेरित करें।
अभियान की सराहना
पुलिस के इस विशेष अभियान को लेकर स्थानीय लोगों ने संतोष व्यक्त किया और कहा कि इस तरह की कार्रवाई से न केवल अवैध गतिविधियों पर रोक लगेगी बल्कि यातायात व्यवस्था और भी बेहतर होगी।
Comments
Post a Comment