बिना हेलमेट और तीन सवारी वालों पर शिकंजा, 95 वाहन चालकों पर ₹95 हजार जुर्माना
- सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए चला विशेष अभियान
(सईद पठान की रिपोर्ट)
संतकबीरनगर। त्योहारों से पहले सड़क सुरक्षा को लेकर जिले में पुलिस ने सख़्ती बढ़ा दी है। पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना के निर्देशन और अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सिंह के मार्गदर्शन में बुधवार को तीन सवारी और बिना हेलमेट वाहन चलाने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया। इस दौरान नियम तोड़ने वाले 95 वाहन चालकों से कुल ₹95,000 का जुर्माना वसूला गया।
यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के उद्देश्य से क्षेत्राधिकारी यातायात अभयनाथ मिश्रा के पर्यवेक्षण में अभियान के दौरान सिर्फ चालान ही नहीं काटे गए, बल्कि आम नागरिकों को सड़क सुरक्षा नियमों की अहमियत भी समझाई गई। पुलिस ने साफ किया कि हेलमेट और यातायात नियम सिर्फ चालान से बचने का उपाय नहीं, बल्कि जिंदगी बचाने की ढाल हैं।
सड़क किनारे अतिक्रमण हटाया, ठेलों के लिए तय हुई जगह
अभियान के दौरान मेंहदावल बाईपास पर सड़क किनारे फैले अतिक्रमण को हटवाया गया। गरीब ठेला संचालकों के लिए अलग जगह निर्धारित की गई ताकि उन्हें भी रोज़गार का अवसर मिले और आम जनता को जाम की समस्या से निजात। यह कदम पुलिस और प्रशासन की संवेदनशीलता को दर्शाता है।
पुलिस का स्पष्ट संदेश
अभियान में थाना कोतवाली खलीलाबाद, धनघटा, महुली, बेलहरकला, धर्मसिंहवा और यातायात पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्यवाही की।
-
खलीलाबाद से 5 वाहन चालकों से ₹4,000
-
धनघटा से 4 वाहन चालकों से ₹4,000
-
महुली से 8 वाहन चालकों से ₹7,500
-
बेलहरकला से 2 वाहन चालकों से ₹2,000
-
धर्मसिंहवा से 2 वाहन चालकों से ₹2,000
-
यातायात पुलिस ने 74 वाहन चालकों से ₹75,500 वसूला
पुलिस ने अपील की कि लोग—
-
बिना हेलमेट वाहन न चलाएं
-
तीन सवारी से बचें
-
नशे में वाहन न चलाएं
-
वाहन को ओवरस्पीड न करें
-
बिना नंबर प्लेट गाड़ियां न चलाएं
पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना ने कहा कि “सड़क पर लापरवाही सिर्फ एक व्यक्ति नहीं, बल्कि पूरे परिवार की जिंदगी को संकट में डाल सकती है। इसलिए यातायात नियमों का पालन सभी की जिम्मेदारी है।”
Comments
Post a Comment