कुशीनगरमें ऑपरेशन मजनू जारी, अब तक 124 मनचलों पर हुई कार्रवाई





(सईद पठान की रिपोर्ट)

कुशीनगर। उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा छेड़छाड़ और महिला सुरक्षा से जुड़े अपराधों पर नकेल कसने के लिए चलाया जा रहा ‘ऑपरेशन मजनू’ लगातार चर्चा में है। इसी क्रम में कुशीनगर पुलिस ने अब तक 124 युवकों पर कार्रवाई की है, जिन्हें स्कूल, कॉलेज और सार्वजनिक स्थानों के बाहर छात्राओं व महिलाओं से छेड़खानी या बदतमीज़ी करते हुए पकड़ा गया।

पुलिस की यह सख्ती मनचलों पर सीधे असर डाल रही है। कई युवकों को मौके पर ही चेतावनी दी गई, जबकि कुछ को उनके अभिभावकों को बुलाकर सख्त हिदायत के साथ छोड़ दिया गया। वहीं, दो युवक ऐसे भी मिले जो बार-बार छेड़छाड़ की घटनाओं में शामिल पाए गए। इनका ‘स्पेशल ट्रीटमेंट’ पुलिस ने सार्वजनिक रूप से किया, ताकि दूसरों को सबक मिले।

महिला सुरक्षा के लिए ठोस पहल

ऑपरेशन मजनू’ का मकसद साफ है— स्कूल, कॉलेज, बाजार या अन्य भीड़भाड़ वाली जगहों पर महिलाओं के साथ किसी भी तरह की बदसलूकी करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस का मानना है कि जब मनचलों की खातिरदारी खुलेआम होगी, तभी उनका मनोवैज्ञानिक इलाज भी होगा और वे दोबारा अपराध करने से पहले कई बार सोचेंगे।

जनता का समर्थन

स्थानीय लोगों ने इस अभियान का स्वागत किया है और कहा कि ऐसी कार्रवाई से महिलाओं और छात्राओं में सुरक्षा का भाव मजबूत होगा। अभिभावकों का भी मानना है कि पुलिस की सख्ती से सड़क और सार्वजनिक स्थानों पर बेटियों के लिए सुरक्षित माहौल बन रहा है,

Comments

Popular posts from this blog

मीडिया में बड़े बदलाव की जरूरत ?:- डॉ अजय कुमार मिश्रा

डीएम की अध्यक्षता में किसान दिवस : श्री अन्न की खेती के लिए दिया गया जोर

सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा लगायी गयी प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी एवं विकासपरक योजनाओं पर आधारित, तीन दिवसीय प्रदर्शनी का सीडीओ ने किया समापन