त्योहारों की सुरक्षा को लेकर पुलिस अधीक्षक का पैदल गश्त, जनता को दिया सुरक्षा का भरोसा





(सईद पठान की रिपोर्ट)

संतकबीरनगर। आगामी त्यौहारों को सकुशल व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक श्री संदीप कुमार मीना ने सोमवार 01 सितम्बर 2025 को थाना कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र में पैदल गश्त किया। यह गश्त मेंहदावल बाईपास से गोला बाजार तक निकाला गया, जिसमें पर्याप्त पुलिस बल मौजूद रहा।

त्योहारों गणेश प्रतिमा विसर्जन, ईद मिलादुन्नबी और विश्वकर्मा पूजा को देखते हुए यह पहल की गई। गश्त के दौरान एसपी ने आम नागरिकों से संवाद स्थापित करते हुए सुरक्षा का भरोसा दिलाया और कहा कि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने लोगों से आपसी भाईचारे और सौहार्द के साथ त्योहार मनाने की अपील की।

पैदल गश्त के दौरान पुलिस अधीक्षक ने संबंधित अधिकारियों को सड़क और चौराहों पर किए गए अवैध अतिक्रमण को तत्काल हटवाने के निर्देश दिए। वहीं, दुकानदारों से अपने प्रतिष्ठानों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने की भी अपील की, जिससे सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत हो सके।

इस मौके पर क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद अजय सिंह, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली खलीलाबाद पंकज कुमार पाण्डेय, पुलिस अधीक्षक पीआरओ दुर्गेश पाण्डेय समेत थाने के पुलिस अधिकारी और जवान मौजूद रहे।

यह गश्त न सिर्फ कानून-व्यवस्था की मजबूती का संदेश लेकर आया बल्कि आमजन में भी सुरक्षा और भरोसे की भावना को और मजबूत करने का कार्य किया।

Comments

Popular posts from this blog

मीडिया में बड़े बदलाव की जरूरत ?:- डॉ अजय कुमार मिश्रा

डीएम की अध्यक्षता में किसान दिवस : श्री अन्न की खेती के लिए दिया गया जोर

सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा लगायी गयी प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी एवं विकासपरक योजनाओं पर आधारित, तीन दिवसीय प्रदर्शनी का सीडीओ ने किया समापन