डीआईजी बस्ती ने थाना धर्मसिंहवा का औचक निरीक्षण, स्वतंत्रता दिवस से पहले सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा



(सईद पठान की रिपोर्ट)

संतकबीरनगर। मंगलवार को पुलिस उपमहानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र, संजीव त्यागी ने जिले के थाना धर्मसिंहवा का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने थाना परिसर, कार्यालय और विभिन्न इकाइयों का गहनता से निरीक्षण करते हुए कार्यप्रणाली की समीक्षा की।

डीआईजी ने थाना कार्यालय, मालखाना, महिला हेल्प डेस्क, साइबर हेल्प डेस्क, सीसीटीएनएस कार्यालय, बंदीगृह, शस्त्रागार और पिंक बूथ सहित सभी महत्वपूर्ण विभागों की स्थिति देखी और अभिलेखों का परीक्षण किया। उन्होंने निर्देश दिया कि थाना परिसर और कार्यालय की साफ-सफाई प्रतिदिन सुनिश्चित हो, वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी में तेजी लाई जाए और लंबित विवेचनाओं व एहकामातों का समयबद्ध निस्तारण किया जाए। साथ ही, थाना परिसर में खड़े माल-मुकदमाती व लावारिस वाहनों का निस्तारण ऑपरेशन क्लीन के तहत करने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान डीआईजी ने ग्राम चौकीदारों से वार्ता कर उन्हें उनके कर्तव्यों व दायित्वों का बोध कराया और संदिग्ध गतिविधियों पर सतर्क नजर रखने व तत्काल पुलिस को सूचना देने के लिए प्रेरित किया।

स्वतंत्रता दिवस को लेकर सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने के उद्देश्य से डीआईजी संजीव त्यागी और पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर संदीप कुमार मीना के नेतृत्व में पुलिस बल के साथ धर्मसिंहवा बाजार में पैदल गश्त की गई। इस दौरान बाजार में अवैध अतिक्रमण हटाने और जाम की समस्या को खत्म करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

निरीक्षण और गश्त के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी मेहदावल सर्वदमन सिंह, प्रभारी निरीक्षक धर्मसिंहवा सरोज शर्मा, पीआरओ पुलिस अधीक्षक दुर्गेश कुमार पाण्डेय समेत अन्य अधिकारी और पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

मीडिया में बड़े बदलाव की जरूरत ?:- डॉ अजय कुमार मिश्रा

डीएम की अध्यक्षता में किसान दिवस : श्री अन्न की खेती के लिए दिया गया जोर

सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा लगायी गयी प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी एवं विकासपरक योजनाओं पर आधारित, तीन दिवसीय प्रदर्शनी का सीडीओ ने किया समापन