एसआर इंटरनेशनल एकेडमी में तिरंगे के साए में गूंजा देशभक्ति का तराना, पूर्व विधायक दिग्विजय नारायण उर्फ जय चौबे और पूर्व प्रमुख राकेश चतुर्वेदी ने किया ध्वजारोहण



(सईद पठान की रिपोर्ट)

संतकबीरनगर, 15 अगस्त 2025। जश्न-ए-आजादी की उमंग और राष्ट्रभक्ति के जज्बे से सराबोर नाथनगर स्थित एसआर इंटरनेशनल एकेडमी में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। विद्यालय परिसर तिरंगे की शान और देशभक्ति की गूंज से सराबोर रहा। हर ओर वंदे मातरम् और जन-गण-मन के स्वर गूंज रहे थे, और बच्चों के चेहरों पर आजादी का गर्व झलक रहा था।

कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती और संस्थापक पंडित सूर्य नारायण चतुर्वेदी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन से हुआ। इसके बाद पूर्व सदर विधायक दिग्विजय नारायण चतुर्वेदी एवं संस्थान के एमडी एवं पूर्व प्रमुख अनुज राकेश चतुर्वेदी ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। तिरंगा फहरते ही पूरा परिसर तालियों और देशभक्ति गीतों की धुन से गूंज उठा।

मुख्य अतिथि दिग्विजय नारायण चतुर्वेदी ने अपने संबोधन में कहा, “सैकड़ों कुर्बानियों के बाद हमें यह आजादी मिली है। यह ईश्वर का अनमोल उपहार है, जिसे हमें संजोकर रखना होगा। जाति, धर्म और मजहब से ऊपर उठकर देश की तरक्की के लिए काम करना ही अमर शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।”

संस्थान के एमडी राकेश चतुर्वेदी ने कहा कि, “आजादी के अमर सपूतों की कुर्बानी और बलिदान हमेशा हमारे दिलों में जिंदा रहेंगे। उन्होंने हमें गुलामी की जंजीरों से मुक्त कराया, जिसका कर्ज हम कभी नहीं चुका सकते।”



प्राचार्य वेद प्रकाश पांडेय ने कहा कि, “देश की प्रगति तभी संभव है जब हम आपसी भाईचारे और बिना भेदभाव के आगे बढ़ें।” वहीं, एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर मनोज पांडेय ने इसे देशवासियों के लिए गौरव का दिन बताते हुए कहा कि वीर शहीदों ने अपने प्राणों की आहुति देकर हमें यह स्वतंत्रता दी है।

कार्यक्रम में छात्रों ने देशभक्ति गीत, नृत्य और कविताओं की प्रस्तुतियां देकर उपस्थित जनसमूह को भावविभोर कर दिया। पूरे प्रांगण में भारत माता की जय और वंदे मातरम् के नारों से माहौल गुंजायमान रहा।

कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ शिक्षक हरिश्चंद्र यादव ने किया। इस अवसर पर प्रिंसिपल दुर्गेश गोस्वामी, प्रेम प्रकाश पांडेय, कृष्णा मिश्रा, अभयानंद सिंह, अजय मिश्र सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग, अभिभावक और छात्र-छात्राएं मौजूद रहीं।

Comments

Popular posts from this blog

मीडिया में बड़े बदलाव की जरूरत ?:- डॉ अजय कुमार मिश्रा

डीएम की अध्यक्षता में किसान दिवस : श्री अन्न की खेती के लिए दिया गया जोर

सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा लगायी गयी प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी एवं विकासपरक योजनाओं पर आधारित, तीन दिवसीय प्रदर्शनी का सीडीओ ने किया समापन