खाकी का मान बढ़ाने वाले इमरान खां को मिला वीरता पुरस्कार, जिले का नाम किया रोशन


(सईद पठान की रिपोर्ट)

संतकबीरनगर। खलीलाबाद के मुहल्ला बिधियानी के लाल और गोरखपुर एसटीएफ टीम के जांबाज़ जवान इमरान खां ने अपने अदम्य साहस और कर्तव्यनिष्ठा से न केवल पुलिस विभाग का मान बढ़ाया, बल्कि पूरे संतकबीरनगर का सिर गर्व से ऊँचा कर दिया। इमरान के बड़े भाई मोहिबुल्लाह खान ने बताया कि,79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लखनऊ पुलिस मुख्यालय में आयोजित भव्य समारोह में इमरान खां को वीरता पुरस्कार (गैलेंट्री अवार्ड) और पुलिस सेवा मेडल से सम्मानित किया गया।

यह सम्मान उनके उस साहसिक कार्य की पहचान है, जिसमें उन्होंने कर्तव्य पथ पर असाधारण बहादुरी और दृढ़ संकल्प का परिचय दिया। समारोह में मौजूद अधिकारियों और सहकर्मियों ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ उनका स्वागत किया, वहीं जिलेभर में इस खबर के फैलते ही शुभचिंतकों, मित्रों और स्टाफ के लोगों ने उन्हें बधाई दी। सभी ने गर्व से कहा—“इमरान ने अपने परिवार, जिले और प्रदेश का नाम पूरे भारत में रोशन किया है।”

गैलेंट्री अवार्ड क्या है

गैलेंट्री अवार्ड देश के उन पुलिस अधिकारियों और जवानों को दिया जाता है जिन्होंने अपने कर्तव्यों के निर्वहन में अद्वितीय साहस और निडरता का परिचय दिया हो। यह पुरस्कार केवल व्यक्तिगत वीरता का प्रतीक नहीं है, बल्कि पूरे पुलिस बल की कार्यकुशलता, समर्पण और निष्ठा का भी प्रतिनिधित्व करता है।

एक प्रेरणा की कहानी

इमरान खां की यह उपलब्धि उन सभी युवाओं के लिए प्रेरणा है जो देश सेवा और समाज की सुरक्षा के पथ पर कदम बढ़ाना चाहते हैं। उनकी कहानी यह संदेश देती है कि वर्दी केवल एक नौकरी का प्रतीक नहीं, बल्कि यह जनसेवा, अनुशासन और बलिदान की अमर पहचान है।

Comments

Popular posts from this blog

मीडिया में बड़े बदलाव की जरूरत ?:- डॉ अजय कुमार मिश्रा

डीएम की अध्यक्षता में किसान दिवस : श्री अन्न की खेती के लिए दिया गया जोर

सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा लगायी गयी प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी एवं विकासपरक योजनाओं पर आधारित, तीन दिवसीय प्रदर्शनी का सीडीओ ने किया समापन