नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म मामले में वांछित आरोपी गिरफ्तार, पुलिस की त्वरित कार्रवाई से पीड़ित परिवार को मिला भरोसा



(सईद पठान की रिपोर्ट)

मिशन संदेश संतकबीरनगर। जनपद में मिशन शक्ति अभियान के तहत महिला एवं बालिकाओं के खिलाफ अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे सघन अभियान का एक और ठोस परिणाम सामने आया है। थाना कोतवाली खलीलाबाद पुलिस ने नाबालिग के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म प्रकरण में वांछित अभियुक्त रोहन कन्नौजिया पुत्र दुर्गविजय निवासी देवरिया गंगा, थाना कोतवाली खलीलाबाद को मेहदावल बाईपास से गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया।

पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सिंह के मार्गदर्शन और क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद अजय सिंह के पर्यवेक्षण में की गई इस कार्रवाई ने एक बार फिर यह संदेश दिया है कि कानून के शिकंजे से अपराधी बच नहीं सकते।

मामला और कार्रवाई

वादी ने 28 जुलाई 2025 को थाना कोतवाली खलीलाबाद में प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया था कि 27 जुलाई को उसकी नाबालिग पुत्री के साथ गिरफ्तार अभियुक्त एवं अन्य साथियों ने दुष्कर्म किया। प्रकरण दर्ज होने के बाद पुलिस ने तत्काल जांच शुरू की और साक्ष्य जुटाए। इसी क्रम में 2 अगस्त 2025 को पुलिस ने दो नाबालिग बाल अपचारियों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा था। शेष वांछित आरोपी की तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही थी, जिसके बाद 13 अगस्त 2025 को सफलता मिली।

संवेदनशीलता और संकल्प

इस घटना ने एक बार फिर यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि समाज में महिलाओं और बच्चियों की सुरक्षा कितनी बड़ी चुनौती है। लेकिन यह भी उतना ही स्पष्ट है कि मिशन शक्ति के तहत प्रशासन और पुलिस की तत्परता अपराधियों के लिए डर और पीड़ितों के लिए आश्वासन का कारण बन रही है।

गिरफ्तारी करने वाले पुलिस कर्मियों — उपनिरीक्षक विनोद कुमार यादव एवं कांस्टेबल अनिल यादव — की इस त्वरित कार्रवाई ने न केवल पीड़ित परिवार को न्याय की उम्मीद दी है, बल्कि जनपद के आम नागरिकों में यह विश्वास भी जगाया है कि न्याय व्यवस्था सजग है और अपराधियों के खिलाफ कठोर कदम उठाने के लिए तैयार है।

ऐसे मामलों में पुलिस की तेज और सटीक कार्रवाई ही वह कड़ी है जो पीड़ितों के विश्वास को कायम रख सकती है और अपराधियों को यह संदेश देती है कि कानून की पकड़ से बचना नामुमकिन है।

Comments

Popular posts from this blog

मीडिया में बड़े बदलाव की जरूरत ?:- डॉ अजय कुमार मिश्रा

डीएम की अध्यक्षता में किसान दिवस : श्री अन्न की खेती के लिए दिया गया जोर

सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा लगायी गयी प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी एवं विकासपरक योजनाओं पर आधारित, तीन दिवसीय प्रदर्शनी का सीडीओ ने किया समापन