लॉकडाउन में बीमार होने/स्वास्थ्य संबंधी जानकारी के लिए,, अपने क्षेत्र के इन डॉक्टरों के नम्बरों पर करें संपर्क


संतकबीरनगर। जनपद के डीएम रवीश गुप्ता ने बताया है कि जनपद मे कोरोना संक्रमण/कोविड-19 से बचाने एवं आम जनमानस को सामान्य बीमारियों के सम्बन्ध में जानकारी एवं आवश्यक  परामर्श के लिए एक फोन पर सेवाएं उपलब्ध होंगी ।
इस सेवा को उपलब्ध  कराये जाने हेतु जनपद के विभिन्न चिकित्सालयों के चिकित्सकों को अधिकृत/नियुक्त किया गया है।
अगर किसी को स्वास्थ्य /इलाज संबंधित कोई परेशानी हो रही हो तो घर बैठे अपने क्षेत्र के अनुसार नीचे दिए गए नम्बरो पर सम्पर्क किया जा सकता है ।


जो इस प्रकार है ।


 जिला चिकित्सालय के चिकित्सक डा0 महेश प्रसाद (मो0-9838031464), डा0 ओ0पी0 चतुर्वेदी (मो0-9415258999), डा0 सुनील कुमार (मो0-9415041197),


सी0एच0सी0 खलीलाबाद के चिकित्सक डा0 वी0पी0 पाण्डेय (मो0-9415183434), सी0एच0सी0


हैंसर के चिकित्सक डा0-वी0के0 सिंह (मो0-7084696139),


सी0एच0सी0 नाथनगर के चिकित्सक डा0 विमल द्विवेदी (मो0-9621323883),


सी0एच0सी0 सेमरियावां के चिकित्सक डा0 जगदीश पटेल (मो0-9919704717),


सी0एच0सी0 सांथा के चिकित्सक डा0 एस0के सिंह (मो0-7081335513),


सी0एच0सी0 मेहदावल के चिकित्सक डा0 अनिल कुमार चैधरी (मो0- 8299642451),


पी0एच0सी0 बघौली के चिकित्सक डा0 आर0एस0 यादव ( मो0-9919696930),


पी0एच0सी0 पौली के चिकित्सक डा0 उमेश चन्द्रा (मो0-8858038843) एवं


पी0एच0सी0 बेलहर कला के चिकित्सक डा0 राजेश कुमार चैधरी (मो0-9919254631) को कोविड-19 सहित अन्य सामान्य बीमारियों के सम्बन्ध मे फोन पर जानकारी दिये जाने हेतु नियुक्त किया गया है।


नोट- उपरोक्त मोबाइल नम्बर में त्रुटि के लिए मिशन सन्देश न्यूज़ पोर्टल जिम्मेदार नहीं होगा


Comments

Popular posts from this blog

मीडिया में बड़े बदलाव की जरूरत ?:- डॉ अजय कुमार मिश्रा

डीएम की अध्यक्षता में किसान दिवस : श्री अन्न की खेती के लिए दिया गया जोर

सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा लगायी गयी प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी एवं विकासपरक योजनाओं पर आधारित, तीन दिवसीय प्रदर्शनी का सीडीओ ने किया समापन