यूपी का ‘मंत्री’ बन गोवा में ली खूब मौज, ‘मसाज करने वाली’ की डिमांड पर पुलिस ने किया अरेस्ट..


पणजी/लखनऊ: मौज मस्‍ती और आतिथ्‍य के लिए गोवा पूरी दुनिया में मशहूर है और इसी का फायदा उठाते हुए यूपी के एक ‘मंत्री’ ने 12 दिनों तक सरकारी खर्चे पर जमकर मजे लूटे। इस फर्जी मंत्री की पोल उस समय खुल गई जब उन्‍होंने मसाज की डिमांड कर डाली। गोवा पुलिस ने इस फर्जी मंत्री सुनील कुमार सिंह को अरेस्‍ट कर लिया है। सुनील कुमार लखनऊ का रहने वाला है ।


सुनील कुमार ने खुद को यूपी का कोऑपरेटिव मिनिस्‍टर बताया और करीब दो हफ्ते तक सरकारी सुविधाओं का जमकर लुत्‍फ उठाया। गिरफ्तारी से पहले सुनील कुमार सिंह को राज्‍य के अतिथि का दर्जा दिया गया था। सुनील जहां भी जा रहा था उसे सरकारी गाड़ी और एक पुलिस अधिकारी मुहैया कराया जा रहा था। यही नहीं, दक्षिण गोवा में एक कार्यक्रम के दौरान सुनील कुमार को चीफ गेस्‍ट भी बनाया गया था।


ऐसे फंसा झूठा “मंत्री”


इतनी सुविधाओं को लेने के बाद भी सुनील कुमार सिंह से रहा नहीं गया और उसने ड्रिंक के दौरान एक मसाज करने वाली और मसाज की डिमांड कर डाली। इसके बाद उसके झूठ का खुलासा हो गया और पुलिस ने सुनील को अरेस्‍ट कर लिया। बताया जा रहा है कि सुनील कुमार ने गोवा के प्रोटोकॉल डिपार्टमेंट को एक मेल कराया था। इसके बाद ‘मंत्री’ सुनील कुमार के नाम से तीन दिनों के लिए एक कमरा आरक्षित कर दिया गया।


सूत्रों के मुताबिक सुनील कुमार यूपी में एक कोऑपरेटिव सोसायटी का पूर्व उपाध्‍यक्ष है। उसके पास राज्‍य के कोऑपरेटिव मंत्री गोविंद गौडे का सिफारिशी पत्र था। बताया जा रहा है कि साउथ गोवा में कार्यक्रम के दौरान सुनील कुमार ने 10 करोड़ देने का ऐलान भी कर दिया था। गौडे ने बताया कि सुनील कुमार का नाम उन्‍होंने इंटरनेट पर सर्च किया तो वह यूपी के मंत्रियों की लिस्‍ट में नहीं आया। इसके बाद उन्‍होंने अपने कर्मचारियों से सुनील पर नजर रखने के लिए कहा। सुनील को हिरासत में भेज दिया गया है।


Represent by Balram G


Comments

Popular posts from this blog

मीडिया में बड़े बदलाव की जरूरत ?:- डॉ अजय कुमार मिश्रा

डीएम की अध्यक्षता में किसान दिवस : श्री अन्न की खेती के लिए दिया गया जोर

सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा लगायी गयी प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी एवं विकासपरक योजनाओं पर आधारित, तीन दिवसीय प्रदर्शनी का सीडीओ ने किया समापन