राहुल गांधी ने बताया पीएम मोदी को झूठा, तभी प्रशांत किशोर ने कह दी ये बड़ी बात


वहीं, जदयू उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर ने कहा- मोदी अब एनआरसी के मुद्दे पर चालाकी से पीछे हट रहे हैं


*नई दिल्ली.* कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर डिटेंशन सेंटर को लेकर झूठ बोलने का आरोप लगाया। उन्होंने ट्वीट किया- आरएसएस का प्रधानमंत्री देश से झूठ बोलता है। राहुल ने इस ट्वीट के साथ एक वीडियो भी पोस्ट किया जिसमें असम के डिंटेंशन सेंटर का जिक्र किया गया है। वहीं, जदयू उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर ने कहा- मोदी अब एनआरसी के मुद्दे पर चालाकी से पीछे हट रहे हैं।


प्रशांत किशोर ने ट्वीट किया- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कह रहे हैं कि अभी एनआरसी पर कोई चर्चा ही नहीं हुई है। ये उनकी देशभर में एनआरसी और सीएए के खिलाफ हो रहे व्यापक प्रदर्शन के बीच इस मुद्दे पर चालाक वापसी है। यह सिर्फ एक ठहराव है। इस पर पूर्ण विराम नहीं लगा है। सरकार इस पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इंतजार कर सकती है। कोर्ट का आदेश आएगा और सारी प्रक्रिया दोबारा शुरू हो जाएगी।


कांग्रेस नागरिकता कानून और एनआरसी का लगातार विरोध कर रही है। 24 दिसंबर को कांग्रेस ने दिल्ली स्थित महात्मा गांधी समाधि पर एकता सत्याग्रह किया था। प्रशांत किशोर ने इस कदम को लेकर राहुल को धन्यवाद भी दिया। दरअसल, सत्याग्रह में राहुल ने कहा था कि प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह देश को बांटने की कोशिश कर रहे हैं।


मोदी ने कहा था कि डिटेंशन सेंटर बनने की बात अफवाह


प्नधानमंत्री मोदी ने रविवार को एक रैली में एनआरसी के लिए डिटेंशन सेंटर बनवाने की बात को अफवाह बताया था। उन्होंने कहा था कि कांग्रेस और अर्बन नक्सल यह अफवाह फैला रहे हैं कि सारे मुस्लिमों को डिटेंशन सेंटर में डाल दिया जाएगा। पढ़ तो लीजिए कि एनआरसी है क्या? अब भी जो भ्रम में हैं, उन्हें कहूंगा कि जो डिटेंशन सेंटर की अफवाहें हैं, वो सब नापाक इरादों से भरी पड़ी हैं। यह झूठ है।


Represent by Balram G


Comments

Popular posts from this blog

मीडिया में बड़े बदलाव की जरूरत ?:- डॉ अजय कुमार मिश्रा

डीएम की अध्यक्षता में किसान दिवस : श्री अन्न की खेती के लिए दिया गया जोर

सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा लगायी गयी प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी एवं विकासपरक योजनाओं पर आधारित, तीन दिवसीय प्रदर्शनी का सीडीओ ने किया समापन