मेनका गांधी ने कहा- मोदी व योगी दोनों मिलकर विकास कार्यों को..


सुल्तानपुर। भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता एवं सांसद मेनका संजय गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने मिलकर जिले के विकास कार्य को पूरा करा रहे है।


सुल्तानपुर के चार दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को यहां पहुंची मेनका गांधी और प्रदेश के विद्युत राज्यमंत्री रमाशंकर पटेल ने आज इसौली विधानसभा के सरकौड़ा गांव के लोगों को एक विद्युत उपकेंद्र की सौगात दी है। 


दोनो ने ऊंचगांव में राजेश कुमार दूबे के संयोजन मे उनके पिता स्व. देवराज दूबे की छठीं पुण्य तिथि के अवसर पर 1000 निराश्रित लोगों को कंबल भी वितरण किये। 


इस मौके पर मेनका गांधी ने कहा कि इस विद्युत उपकेन्द्र की स्थापना से क्षेत्र के 35 गांवो में विद्युत आपूर्ति में फायदा होगा। उन्होंने कहा कि जिले में जर्जर तारों और गांव के ट्रांसफार्मर की क्षमता बढाने के लिए तेजी से काम किया जा रहा है। 


उन्होंने बताया कि जिले में एक नये 132 के. वी .विद्युत केन्द्र की स्थापना की मांग विद्युत राज्य मंत्री रमा शंकर पटेल से की है।   


उन्होंने मार्च तक उनकी मांग को पूर्ण करने का आश्वासन दिया है। उन्होंने आगे कहा क्षेत्रवासियों को जल्द ही नया पुलिस थाना बंधुआ कला व धनपतगंज के रूप में मिलेगा। 


उन्होंने कहा गन्ना किसानों के हित में सहकारी चीनी मिल के विस्तारीकरण का कार्य कराने के लिए प्रयासरत हैं। इस दौरान विद्युत राज्यमंत्री रमाशंकर पटेल ने कहा कि प्रदेश में केन्द्र व प्रदेश सरकार की 137 योजनाओं के माध्यम से प्रदेश सरकार जनहित का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद विद्युत आपूर्ति में चमत्कारिक सुधार हुआ है। 


आज गांव में 18 घंटे तहसील में 20-23 घंटे तो जिला मुख्यालयों पर 23- 24 घंटे की विद्युत आपूर्ति हो रही है भाजपा सरकार ने अपने कार्यकाल में 613 विद्युत उपकेंद्र की क्षमता बढ़ाने व 446 नए विद्युत उप केंद्रों की स्थापना करने का कार्य किया है।


Represent by Balram G


Comments

Popular posts from this blog

मीडिया में बड़े बदलाव की जरूरत ?:- डॉ अजय कुमार मिश्रा

डीएम की अध्यक्षता में किसान दिवस : श्री अन्न की खेती के लिए दिया गया जोर

सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा लगायी गयी प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी एवं विकासपरक योजनाओं पर आधारित, तीन दिवसीय प्रदर्शनी का सीडीओ ने किया समापन